कर्नाटक में सेक्स सीडी के आरोपों में घिरे मंत्री रमेश जारकीहोली के इस्तीफे के बाद सियासी खलबली जारी है. रमेश के खिलाफ नौकरी के बदले महिला के यौन शोषण के आरोप हैं. वहीं कर्नाटक में उठे इस बवंडर में बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा है. कर्नाटक बीजेपी के ट्विटर हैंडल से मामले को लेकर कई ट्वीट किये गए जिसमें कांग्रेस पर कई आरोप लगते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की गयी है.
कर्नाटक बीजेपी के ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में लिखा गया कि कांग्रेस के महानायक डीके शिवकुमार ने कर्नाटक की राजनीति के इतिहास में एक काला अध्याय लिखा है. ट्वीट में कहा गया कि कांग्रेस को अपने कर्नाटक अध्यक्ष से तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए, जिन्होंने अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक महिला का इस्तेमाल किया.
By orchestrating the #CDGate, CONgress Mahanayaka @DKShivakumar has written a dark chapter in Karnataka politics.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 26, 2021
CONgress National Mahanayaki must immediately seek the resignation of her Mahanayaka who used a woman as a political weapon to come back to power.#DKShiMustResign
बीजेपी ने कहा है कि इस तरह की सीडी का डायरेक्शन करने से कई गुना बेहतर है चाय पकौड़ा बेचना. एक और ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा गया कि जिन लोगों को जनता का समर्थन तक नहीं है ऐसे ही लोग इस तरह की घटिया राजनीति कर सकते हैं.
Dear @RahulGandhi,
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 26, 2021
Using a woman to create CDs doesn't amount to Women Empowerment.
Nikammas who don't have the support of people will only indulge in such "Cheap Politics" !#DKShiMustResign
क्या है मामला
रमेश जारकीहोली कर्नाटक राज्य में भाजपा के मंत्री थे जिन्होंने हाल ही में अपना इस्तीफा दिया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने नौकरी के बदले एक महिला का यौन शोषण किया है. जिसे लेकर एक सामजिक कार्यकर्ता ने एक सीडी जारी की थी. इसके बाद से ही कर्नाटक की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है.
महिला द्वारा जारी की गई इस वीडियो के बाद राज्य के गृहमंत्री बोम्मई ने कहा है ''उन्हें शिकायत दर्ज करने दीजिए, हम कानून के हिसाब से एक्शन लेंगे. SIT (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) मामले की जांच करेगी, मैंने पुलिस को निर्देश दे दिए हैं महिला और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.