scorecardresearch
 

कर्नाटक: गौहत्या विरोधी बिल का विरोध, विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी कांग्रेस

विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक विरोधी कार्य के खिलाफ विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी. बिना किसी चर्चा के गौहत्या विरोधी बिल को पास कर दिया गया.

Advertisement
X
विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (फोटो- PTI)
विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौहत्या विरोधी बिल विधानसभा से पास
  • कांग्रेस ने किया बिल का विरोध
  • विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेगी कांग्रेस

कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में गौहत्या विरोधी बिल पास कर दिया. हालांकि, कांग्रेस ने इसका विरोध किया. कांग्रेस का आरोप है कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में बिल पर चर्चा नहीं की गई. कांग्रेस का विरोध गुरुवार को भी जारी रहेगा. पार्टी आज विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी. 

Advertisement

विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक विरोधी कार्य के खिलाफ विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी. बिना किसी चर्चा के गौहत्या विरोधी बिल को पास कर दिया गया. सिद्धारमैया ने आगे कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि विधानसभा में कोई नया विधेयक नहीं पेश किया जाएगा. गौहत्या विरोधी बिल बुधवार के एजेंडे में भी नहीं था. लेकिन, अचानक, बिल को पेश किया गया और बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया गया. यह लोकतंत्र की हत्या है.

आपको बता दें कि कर्नाटक गौहत्या रोकथाम और मवेशी संरक्षण विधेयक 2020 के नाम से पारित हुए विधेयक में राज्य में गायों की हत्या, तस्करी, अवैध परिवहन, गायों पर अत्याचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी के साथ गायों की हत्या करने वालों पर कड़ी सजा का प्रावधान है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

जैसे ही पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण ने इस विधेयक को पेश किया, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक सदन के बीच में आ गए. सिद्धारमैया ने कहा कि अब उन्होंने (प्रभु चव्हाण) गौहत्या विरोधी बिल को अचानक पेश किया है. 

हालांकि, स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा कि उन्होंने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा था कि महत्वपूर्ण बिल बुधवार और गुरुवार को पेश किए जाएंगे जवाब से आश्वस्त न होने पर, कांग्रेस विधायकों ने सदन के बीचों बीच बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए.


 

Advertisement
Advertisement