इस साल के अंत में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव को देखते हुए दोनों कांग्रेस और बीजेपी अभी से जमीन पर सक्रिय हो गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की तरफ से पहली गारंटी का भी ऐलान कर दिया गया है. कहा गया है कि कर्नाटक में लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. पार्टी ने इसे अपनी पहली गारंटी कहा है. इससे पहले दूसरे कुछ राज्यों में भी कांग्रेस की तरफ से ऐसा ऐलान किया जा चुका है. इसे आम आदमी पार्टी मॉडल के रूप में देखा जाता है.
केजरीवाल की राह पर कांग्रेस?
कांग्रेस ने जानकारी दी है कि कर्नाटक में उसकी तरफ से प्रजा धवानी यात्रा की शुरुआत की जा रही है. उस यात्रा के दौरान गुरुहा ज्योति योजना का जमकर प्रचार किया जाएगा. इसी योजना के दम पर सरकार बनने के बाद पार्टी मुफ्त बिजली देने की तैयारी कर रही है. पार्टी का तर्क है कि इस समय राज्य में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, हर चीज महंगी हो रही है, ऐसे में जनता को पूरा हक है कि उसे ऐसी सरकार मिले जो उसके हितों के बारे में सोचे, उन्हें सोचकर ही कोई योजना बनाए. इस ऐलान के बारे में प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि अपनी पहली गारंटी के जरिए 300 यूनिट बिलजी हर घर को दी जाएगी, ये गारंटी ही बताती है कि हम हर घर को रोशन करने का काम करेंगे. इसी कड़ी में पूर्व सीएम सिद्धरमैया ने बोला कि इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब या पिछड़ों को नहीं मिलेगा, बल्कि समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाया जाएगा.
क्या है दिल्ली मॉडल?
अब कांग्रेस ने जो ऐलान कर्नाटक में किया है, इसी तरह का ऐलान दूसरे राज्यों में भी देखने को मिला है. राजनीतिक गलियारों में इस दिल्ली मॉडल कहा जा रहा है क्योंकि आप संयोयक अरविंद केजरीवाल ने इसी फ्री बिजली, अच्छी स्कूली शिक्षा और बढ़िया स्वास्थ्य इंतजामों के दम पर दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है, पंजाब में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और गुजरात में भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने का काम किया है.