scorecardresearch
 

'PM मोदी भारत नहीं, बीजेपी-RSS पर हमला करना देश का अपमान कैसे...' बोले राहुल गांधी

चुनावी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कर्नाटक सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बता दिया है. यहां तक कहा है कि राज्य में 40 फीसदी कमीशन के बिना कोई काम नहीं किया जाता है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंच गए हैं. उनकी तरफ से बेलागवी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया है. उस रैली में राहुल ने राज्य के युवाओं को तो कई वादे किए ही, इसके अलावा बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है. राहुल ने जोर देकर कहा है कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है.

Advertisement

राहुल का बीजेपी पर वार

राहुल कहते हैं कि हम जानते हैं कि बीजेपी सरकार आपको रोज़गार नहीं दे पा रही, आपको कष्ट हो रहा है, आपको मुश्किल हो रही है, इसलिए हमने ये आपके लिए कदम उठाया है. हम हर बेरोजगार ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपये और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये देंगे. हमने ये लक्ष्य तय किया है कि अगले पांच साल में कर्नाटक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. अब राहुल गांधी का चुनावी राज्य में ये एक बड़ा दांव है. बेरोजगारी राज्य में एक मुद्दा है, ऐसे में बेरोजगारी भत्ता देकर वे कई युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ना चाहते हैं. 

भ्रष्टाचार बनेगा बड़ा मुद्दा?

वैसे राहुल ने चुनावी राज्य में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक की BJP सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार में कुछ भी करवाना हो तो '40% कमीशन' देना पड़ता है. 40% कमीशन वाला आरोप तो कांग्रेस का हर नेता इस समय कर्नाटक में लगा रहा है. इसे बीजेपी के साथ जोड़कर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लगातार हवा दी जा रही है. इस बारे में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन सीधे बीजेपी नेताओं को जाता है और 60 फीसदी पार्टी फंड में. वैसे इस समय भ्रष्टाचार के अलावा कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया जा चुका है. जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में इस महीने के अंत तक चुनावी तारीखों का ऐलान संभव है. वहीं मई में विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं.

Advertisement

लंदन विवाद पर दो टूक

अब राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा तो उठाया ही, इस समय उनके लंदन में दिए जिन बयानों पर बवाल चल रहा है, उस पर भी उन्होंने दो टूक बात की. राहुल ने जोर देकर कहा कि बीजेपी-संघ पर हमला करने से देश का अपमान नहीं हो जाता है. राहुल ने कहा कि बीजेपी-संघ ये भूल गई है कि देश में करोड़ों लोग हैं. ये देश सिर्फ संघ, बीजेपी या मोदी का नहीं है. और वैसे भी पीएम, बीजेपी या संघ पर हमला होने से देश का अपमान नहीं हो जाता है. दोनों बात में फर्क है.

 

Advertisement
Advertisement