कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार के बाद अब शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है. राउत ने कहा,'मोदी लहर खत्म हो चुकी है और अब पूरे देश में हमारी लहर आ रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है और आज शरद पवार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में हम 2024 के चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे और इसकी तैयारी शुरू कर देंगे.'
संजय राउत से पहले यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी बीजेपी पर तंज कस चुकी हैं. अखिलेश यादव ने कहा था,'कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है'. तो वहीं बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा था,'अहंकार, बुरा व्यवहार, एजेंसी की राजनीति और भाजपा के सर्वोपरि अत्याचार' कर्नाटक में भगवा पार्टी की हार का कारण बना है. बीजेपी के अंत की शुरुआत हो चुकी है.'
ये भी पढ़ें: सीएम के नाम पर मुहर से पहले खड़गे से मिले सिद्धारमैया, कर्नाटक में बढ़ी हलचल
अरविंद केजरीवाल से मिले आदित्य ठाकरे
एक तरफ संजय राउत ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा है तो वहीं दूसरी तरफ रविवार को शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें अरविंद केजरीवाल ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं. फोटो के साथ उन्होंने लिखा,' आज अपने आवास पर श्री आदित्य ठाकरे जी के आतिथ्य का अवसर मिला. देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई.'
ये भी पढ़ें: 'सिंगल या डबल इंजन मायने नहीं रखता', नवीन पटनायक का BJP पर हमला
ओडिशा CM पटनायक ने भी कसा तंज
बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी बीजेपी पर इशारों ही इशारों में तंज कसा. हालांकि, उन्होंने अपने तंज में कहीं भी बीजेपी का नाम नहीं लिया. नवीन ने कहा,'सिंगल या डबल इंजन की सरकार कोई मायने नहीं रखती, बल्कि सुशासन ही किसी पार्टी को जिताने में मदद करता है.' उन्होंने यह बात शनिवार को झारसुगुडा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत के बाद कही.
शरद पवार के निवास पर आज अहम बैठक
कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने महाराष्ट्र में आगामी चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए कमर कस ली है. एमवीए के सभी प्रमुख नेता आज शरद पवार के नेतृत्व में एक बैठक में शामिल होंगे. बैठक आज शाम 4 बजे मुंबई में शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में होगी. इस मीटिंग में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा होने की संभावना है. बैठक में एमवीए के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, संजय राउत, विपक्ष के नेता अजित पवार, जयंत पाटिल, नाना पटोले, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस ने 224 में से जीतीं 135 सीटें
बता दें कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 224 विधानसभा सीट वाले राज्य में पार्टी ने 135 सीटें जीत ली हैं और अब पार्टी में कर्नाट के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है. इस जीत का श्रेय कांग्रेस के सभी नेता राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा को दे रहे हैं. नतीजों के बाद सिद्धारमैया ने कहा,'हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी. यह एक बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे. वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे. इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आएंगे. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.'