scorecardresearch
 

कर्नाटक में विभागों का बंटवारा, जी परमेश्वर को होम, CM ने फाइनेंस रखा अपने पास, शिवकुमार को सिंचाई

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शनिवार को विभागों का बंटवारा कर दिया. सीएम सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त विभाग रखा है, जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सिंचाई विभाग मिला है. वहीं जी परमेश्वर को गृह विभाग दिया गया है.

Advertisement
X
कर्नाटक में विभागों का हुआ बंटवारा (फोटो बाएं से: डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और परमेश्वर)
कर्नाटक में विभागों का हुआ बंटवारा (फोटो बाएं से: डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और परमेश्वर)

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शनिवार को विभागों का बंटवारा कर दिया. सीएम सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त विभाग रखा है, जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सिंचाई और बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट विभाग मिला है. वहीं जी परमेश्वर को गृह विभाग दिया गया है. सामने आई लिस्ट के मुताबिक सीएम ने अपने पास कैबिनेट मामले, इंटेलिजेंस, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म और सूचना विभाग रखा है. एसच के पाटिल को लॉ एंड पार्लियामेंट अफेयर्स, केए मुनियप्पा को फूड एंड सिविल सप्लाई और कन्ज्यूमर अफेयर दिया गया है. इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग दिया गया है.

Advertisement

कर्नाटक सरकार में विभागों का बंटवारा

सिद्धारमैया कैबिनेट में 34 मंत्री

कर्नाटक में 20 मई को कांग्रेस की सरकार बनी. तब सिद्धारमैया ने सीएम, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. आज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया. बेंगलुरु में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई यानी अब कर्नाटक कैबिनेट में 34 मंत्री हो गए है.

नए मंत्रियों में ये हैं शामिल

इनमें जी.परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियंका खड़गे, रामालिमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान, दिनेश गुंडू राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, के एन राजन्ना, के वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, शिवराज तंगड़ी, आरबी तिम्मपुर, बी नागेंद्र, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवारया स्वामी, मंकुल वैद्य और एमसी सुधाकर शामिल हैं. 

Advertisement

इसके पहले सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री व डीके शिवकुमार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के अलावा आठ और मंत्री जी.परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियंका खड़गे, रामालिमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान ने भी शपथ ली थी. उनमें से किसी को भी अभी तक कोई पोर्टफोलियो आवंटित नहीं किया गया था. सूत्र ने कहा कि कांग्रेस को कैबिनेट आवंटन में संतुलन बनाना होगा, क्योंकि उसे विभिन्न समुदायों की मांगों को संतुलित करने की जरूरत है. राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिंगायत समुदाय, को कैबिनेट में अधिक स्थान मिलने की उम्मीद जताई गई थी.

कैबिनेट विस्तार में ऐसा है समुदाय का समीकरण
ग्रेस हाईकमान ने कैबिनेट विस्तार में सभी समुदायों के प्रतिनिधित्व को शामिल किया है. शुक्रवार को देर शाम जारी हुई लिस्ट में इसकी झलक दिखाई देती है. सामने आई लिस्ट के मुताबिक, 4 वोक्कालिगा और 5 लिंगायत समुदाय के मंत्री शामिल हैं. इनमें भी लिंगायतों के अलग-अलग वर्ग के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. इनके अलावा कैबिनेट में एक नामधारी रेड्डी, तीन एससी, एक एसटी और एक मोगावीरा बीसी को शामिल किया गया है. वहीं कैबिनेट में माइनोरिटी को भी जगह दी गई है. इनमें मुस्लिम माइनोरिटी, माइनोरिटी जैन तो शामिल हैं हीं, साथ ही मराठा, राजू, कुरुबा, इडीगा, ब्राह्मण समुदाय के विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement