scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक ग्राम पंचायत नतीजे LIVE: शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 दिसंबर 2020, 4:42 PM IST

कर्नाटक में हुए ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को दो चरणों में 5,728 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था, जिनकी वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. चुनाव अधिकारियों ने कहा कि परिणाम देर से घोषित होने की संभावना है क्योंकि मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया है. राज्य की 226 तालुकाओं की 5,728 ग्राम पंचायतों में कुल 91,339 सीटों के लिए चुनाव हुआ, जिसमें 8,074 सीटों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
4:42 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक: ग्राम पंचायत रिजल्ट पर मुख्य चुनाव अधिकारी का बयान

Posted by :- Ashish Mishra


कर्नाटक ग्राम पंचायत नतीजों पर कर्नाटक के CEO (मुख्य चुनाव अधिकारी) ने कहा कि, "टीवी और वेबसाइटें ग्राम पंचायत परिणामों को पार्टी आधारित परिणामों के रूप में दिखा रही हैं. यह गलत है, क्योंकि ग्राम पंचायत चुनाव बिना किसी चिन्ह (symbol) के लड़े जाते हैं. लोगों को गलत जानकारी नहीं दी जानी चाहिए."

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

5340 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कर्नाटक ग्राम पंचायत के रुझान में बीजेपी 5340 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी 3150 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा जेडीएस 1580 सीटों पर आगे चल रही है.

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कर्नाटक ग्राम पंचायत चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. 82616 सीटों में से 8116 के रुझान आए हैं, जिसमें बीजेपी आगे है. बीजेपी 4187, कांग्रेस 2179, जेडीएस 1134 और निर्दलीय 616 सीटों पर आगे हैं.

7:55 AM (4 वर्ष पहले)

चुनावी मैदान में थे 2,22,814 उम्मीदवार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कर्नाटक में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में कुल 2,22,814 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. पहले चरण में, लगभग 82 प्रतिशत मतदान, जबकि दूसरे चरण में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ था. मौजूदा महामारी की स्थिति के बीच दोनों चरणों में आवश्यक कोविड -19 दिशानिर्देशों के साथ मतदान हुआ. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास जताया था कि 85-90 प्रतिशत भाजपा समर्थित उम्मीदवार ग्राम पंचायत चुनावों में चुने जाएंगे.

Advertisement
Advertisement