कर्नाटक ग्राम पंचायत नतीजों पर कर्नाटक के CEO (मुख्य चुनाव अधिकारी) ने कहा कि, "टीवी और वेबसाइटें ग्राम पंचायत परिणामों को पार्टी आधारित परिणामों के रूप में दिखा रही हैं. यह गलत है, क्योंकि ग्राम पंचायत चुनाव बिना किसी चिन्ह (symbol) के लड़े जाते हैं. लोगों को गलत जानकारी नहीं दी जानी चाहिए."
कर्नाटक ग्राम पंचायत के रुझान में बीजेपी 5340 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी 3150 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा जेडीएस 1580 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक ग्राम पंचायत चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. 82616 सीटों में से 8116 के रुझान आए हैं, जिसमें बीजेपी आगे है. बीजेपी 4187, कांग्रेस 2179, जेडीएस 1134 और निर्दलीय 616 सीटों पर आगे हैं.
कर्नाटक में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में कुल 2,22,814 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. पहले चरण में, लगभग 82 प्रतिशत मतदान, जबकि दूसरे चरण में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ था. मौजूदा महामारी की स्थिति के बीच दोनों चरणों में आवश्यक कोविड -19 दिशानिर्देशों के साथ मतदान हुआ. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास जताया था कि 85-90 प्रतिशत भाजपा समर्थित उम्मीदवार ग्राम पंचायत चुनावों में चुने जाएंगे.