scorecardresearch
 

'जरूरत पड़ी तो पॉक्सो मामले में BS येदियुरप्पा को किया जाएगा गिरफ्तार', बोले कर्नाटक के गृह मंत्री 

गुरुवार को राज्य के मौजूदा गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा को पॉक्सो मामले में गिरफ्तार किया जाएगा. उन्हें कहा कि इसका फैसला मामले की जांच कर रही है सीआईडी की टीम करेगी. उधर बीजेपी नेता ने सीआईडी की समन पर पूछताछ में शामिल होने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की मांग की है.

Advertisement
X
कर्नाटक के पू्र्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा. (फाइल फोटो)
कर्नाटक के पू्र्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा. (फाइल फोटो)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को राज्य के मौजूदा गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा को पॉक्सो मामले में गिरफ्तार किया जाएगा और इसका फैसला मामले की जांच कर रही है सीआईडी की टीम करेगी. वहीं, इस मामले में बीजेपी नेता ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. 

Advertisement

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने वाले अधिनियम पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन पर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप है. इसी मामला में बुधवार को सीआईडी ने उन्हें (येदियुरप्पा) को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा था.

BJP नेता ने मांगा वक्त

वहीं, सीआईडी के इस नोटिस का जवाब देते हुए उनके वकील ने एक हफ्ते का वक्त मांगा है. उन्होंने 17 जून को पूछताछ में शामिल होने की बात कही है, क्योंकि वह इस समय दिल्ली में हैं. साथ ही उन्होंने पॉक्सो मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. जिसके सुनवाई के लिए शुक्रवार को सूचीबद्ध किया गया है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा को CID का नोटिस, POSCO केस में पूछताछ के लिए बुलाया

Advertisement

नाबालिग की मां ने दी थी शिकायत

बता दें कि लड़की की मां ने 14 मार्च को सदाशिवनगर पुलिस थाने में येदियुरप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने वरिष्ठ भाजपा नेता पर POCSO अधिनियम और आईपीसी की धारा 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर किया था. बाद में इस मामले को सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया गया था. नाबालिग की मां ने आरोप लगाया कि घटना इस साल 2 फरवरी को हुई थी, जब वह धोखाधड़ी के एक मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता से मदद मांगने गईं थी. हालांकि, महिला के इन आरोपों को बीजेपी नेता ने खारिज करते हुए झूठा बताया है.

तीन बार सीएम रह चुके हैं येदियुरप्पा

अस्सी वर्षीय भाजपा नेता तीन बार प्रदेश की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने 2008 से 2011 के बीच, मई 2018 में कुछ वक्त के लिए प्रदेश की कमान संभाली थी. फिर उन्होंने 2019 से 2021 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने कई अटकलों और अनिश्चितता के बाद 2021 में इस्तीफा दे दिया था. बीएस येदियुरप्पा के बाद बसवराज सोमप्पा बोम्मई ने राज्य के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement