scorecardresearch
 

कर्नाटक: कुमारस्वामी का अमित शाह पर पलटवार, हिटलर के सहयोगी से की तुलना

कर्नाटक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद राजनीतिक माहौल माहौल गरमा गया है. शाह के जेडी (एस) और कांग्रेस पर हमला करने के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मोर्चा संभाला है और पलटवार किया है. कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी झूठों की पार्टी है. यही आपकी पार्टी का असली चेहरा है.

Advertisement
X
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरमा गया है. एक दिन पहले मांड्या में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के जेडीएस पर हमला करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पलटवार किया है. शनिवार को कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार 11 ट्वीट किए और सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि फैक्ट यह है कि बीजेपी झूठों की पार्टी है. ये आपके झूठ बोलने से स्पष्ट हो गया है. अमित शाह आप राजनीतिक गिरगिट हैं. यही आपकी पार्टी का असली चेहरा है. आप जोसेफ गोएबल्स (हिटलर के सहयोगियों में से एक) के पुनर्जन्म हैं. आप शर्मनाक हैं. उन्होंने पूछा- क्या आप स्वयंभू रईस नहीं हैं?

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा कि आप (शाह) आरोप लगा रहे हैं कि अगर हम जीत गए तो कर्नाटक जेडीएस पार्टी का एटीएम बन जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जेडीएस की सरकार बनती है तो वह करोड़ों कन्नडियों का एटीएम बन जाएगी. यह किसान मजदूरों, शोषितों और दिव्यांगों का एटीएम बनेगी.

'कांग्रेस-जेडी(एस) परिवारवादी और भ्रष्ट पार्टियां: शाह

बता दें कि मांड्या में शनिवार को अमित शाह ने कहा था कि जेडी (एस)-कांग्रेस, कांग्रेस-जेडी(एस) बहुत हो गया. इस बार मांड्या, मैसूर क्षेत्र को बीजेपी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलानी चाहिए. कांग्रेस और जेडी(एस) दोनों परिवारवादी और भ्रष्ट पार्टियां हैं. हमने दोनों दलों का प्रशासन देखा है. जब कांग्रेस आएगी तो कर्नाटक दिल्ली का एटीएम बनेगा और जब जेडी (एस) आती है तो यह परिवार के लिए एटीएम बन जाता है. इन दोनों पार्टियों ने बार-बार भ्रष्टाचार के जरिए कर्नाटक की प्रगति को रोका है. वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार से मुक्त होने का समय आ गया है. शाह ने कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि 'अधूरी सरकार' मत बनाइए, राज्य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाइए. जेडी (एस) से जुड़े लोग अफवाह फैला रहे हैं कि बीजेपी उनके साथ गठबंधन करेगी. मैं कर्नाटक में स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी और राज्य में सरकार भी बनाएगी.

Advertisement

JD (S) जनता का ATM: कुमारस्वामी

अमित शाह के करारे हमले के बाद जेडी(एस) नेता कुमार स्वामी ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि जेडी(एस) जनता का एटीएम है. एटीएम का मतलब हमारे लिए किसी भी समय मानवता है. आपके लिए इसका मतलब है एनी टाइम मोसा (धोखाधड़ी). आपने अपने झूठ से देश को विनाश के रास्ते पर धकेल दिया है. चलिए देश की बात को किनारे रख देते हैं. यह रहा कर्नाटक में आपकी पार्टी का एटीएम...

कर्नाटक में बीजेपी के एटीएम-
1. 40% कमीशन
2. PSI घोटाला
3. क्वेश्चन पेपर लीकेज
4. असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला
5. मेडिकल प्रोफेसर भर्ती घोटाला
6. पोस्टिंग के लिए रिश्वत
7. गंगा कल्याण आपदा
8. चिलूम डेटा स्कैम

क्या आपका बेटा क्रिकेट पंडित है: कुमारस्वामी

उन्होंने कहा कि अधूरी सूची भी काफी लंबी है. इस बारे में आपका क्या कहना है शाह साहब? कर्नाटक बीजेपी सरकार 40% सरकार नहीं, बल्कि 55-60 सरकार है. क्या कर्नाटक आपकी पार्टी का एटीएम नहीं है? यह आपको जरूर पता होना चाहिए. सच क्यों छुपाते हो? समझ लीजिए कि मांड्या वालों के सामने आपकी बहादुरी काम नहीं आएगी, शाह. और पारिवारिक राजनीति के संबंध में- क्या आप अपनी पार्टी में परिवार की राजनीति की हद से वाकिफ नहीं हैं? क्या आपका बेटा कोई क्रिकेट पंडित है? वह बीसीसीआई का हिस्सा क्यों है? क्या आपके बेटे की पॉजिशन सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों को पूरा करती है? अब बताओ बीसीसीआई किसका एटीएम है?

Advertisement

यहां कर्नाटक बीजेपी परिवार के राजनीति की सूची दी गई है.
1. येदियुरप्पा और उनके बेटे
2. रविसुब्रमण्य - तेजस्वी सूर्या
3. अशोक - रवि
4. वी. सोमन्ना और उनका बेटा
5. अरविंद लिंबावली - रघु
6. एसआर विश्वनाथ - वाणी विश्वनाथ
7. जगदीश शेट्टार - प्रदीप शेट्टार
8. मुरुगेश निरानी- हनुमंत निरानी
9. जीएस बसवराजू-ज्योति गणेश
10. जराकीहोली बंधु
11. जोल और जोल
12. अंगड़ी परिवार
13. उदासी परिवार
14. श्रीरामुलु परिवार
15. रेड्डी एंड रेड्डी

झूठ तुम्हारा भाग्य है: कुमारस्वामी

यह भी एक अधूरी सूची है. यदि आपको राष्ट्रीय सूची की जरूरत हो तो मुझे बताएं. ये बहुत लंबी है. अमित शाह, आज बेंगलुरु छोड़ने से पहले कृपया इन सभी का जवाब दें. क्या आप स्वयंभू रईस नहीं हैं? हम आपसे उत्तर पाने के लिए आभारी होंगे. झूठ तुम्हारा भाग्य है, लेकिन सत्य की जीत होगी. सच्चाई के आगे कमजोर है आपकी आडंबरपूर्ण बहादुरी.

'हमारे बारे में झूठ फैलाने से पहले योगदान को जानें'

पंचरत्न रथयात्रा आपकी आंखों को अंधी कर रही है. कर्जमाफी के प्रोजेक्ट्स ने आपकी नींद उड़ा दी है. सहकारिता मंत्री के रूप में यह आपके लिए एक बुरा सपना रहा होगा. हमारे बारे में फिर से झूठ फैलाने से पहले एचडी देवेगौड़ा और मेरे योगदान के बारे में जानें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement