scorecardresearch
 

'Kashmir Files को यूट्यूब और दूरदर्शन पर दिखाएं', संजय सिंह ने राज्यसभा में उठाई मांग

AAP पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने मांग उठाई है कि द कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) मूवी को यूट्यूब और दूरदर्शन पर फ्री में दिखाया जाए.

Advertisement
X
AAP नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)
AAP नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय सिंह ने अपनी एक साल की सांसद निधि दान की
  • संजय सिंह ने अपनी एक साल की सांसद निधि दान की

कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) के मुद्दे पर राजनीति जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने बड़ी मांग करते हुए राज्य सभा में जीरो ऑवर नोटिस दिया है. संजय सिंह ने मांग उठाई है कि द कश्मीर फाइल्स मूवी को यूट्यूब और दूरदर्शन पर फ्री में दिखाया जाए.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को जानना हर हिंदुस्तानी का है. जिन परिस्थितियों से उन्हें गुजरना पड़ा, वह अकल्पनीय और वीभत्स है. कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटना से देश को रूबरु होने की आवश्यकता है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स यूट्यूब और दूरदर्शन पर प्रसारित की जाए.


संजय सिंह ने मांग रखी कि इतिहास को कुरेद कर जख्म हरे ना किए जाएं, बल्कि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किया जाए. लिहाजा मैं अपनी एक साल की सांसद निधि उनके पुनर्वास के लिए देना चाहता हूं. अन्य सांसदों से भी अपील करता हूं कि अपने कश्मीरी बंधुओं के पुनर्वास के लिए अपनी सालभर की सांसद निधि का दान करें.


संजय सिंह ने कहा कि इस फिल्म ने अब तक लगभग 200 करोड़ की कमाई की है और सरकार ने खुद इसका प्रचार किया है. ऐसे में समाज के हित के लिए इस फिल्म की सारी कमाई कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास में लगाई जानी चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement