scorecardresearch
 

केरल: सुरेश गोपी की तारीफ करने वाले त्रिशूर मेयर के समर्थन में उतरी बीजेपी

BJP ने त्रिशूर नगर निगम के मेयर एम. के वर्गीस का समर्थन किया है. भाजपा की महासचिव ने एमटी रमेश ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी त्रिशूर के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उनकी पार्टी राजनीति से परे विकास के लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ खड़ी रहेगी. सुरेश गोपी केंद्रीय मंत्री के रूप में त्रिशूर के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्रीसुरेश गोपी. (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्रीसुरेश गोपी. (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को त्रिशूर नगर निगम के मेयर एम. के वर्गीस का समर्थन किया है और कहा कि केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी त्रिशूर के विकास के लिए काम कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल,वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) शासिर त्रिशूर नगर निगम के मेयर एमके वर्गीस ने शनिवार को फिर से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि अभिनेता से राजनेता बने गोपी के पास त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र और केरल के विकास का एक  विजन है. एक जन प्रतिनिधि के तौर पर यह उनकी जिम्मेदारी है कि विकास के लिए किसी भी सांसद या मंत्री की राजनीति की परवाह किए बिना उनके साथ खड़े रहें. हालांकि, जब उनसे पूछा कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. 

'क्यों की जा रही है मेयर की आलोचना'

इस बयान के बाद मेयर मुसीबतों से घिरे हुए दिख रहे हैं, जिसका रविवार को भाजपा ने समर्थन किया है. भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी राजनीति से परे विकास के लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ खड़ी रहेगी. सुरेश गोपी केंद्रीय मंत्री के रूप में त्रिशूर के विकास के लिए काम कर रहे हैं और पूछा कि सच बोलने के लिए मेयर की आलोचना क्यों की जा रही है.
 
भाजपा महासचिव एमटी रमेश ने मीडिया से कहा कि यह एक वास्तविकता है कि सुरेश गोपी एक केंद्रीय मंत्री के रूप में त्रिशूर के विकास के लिए काम कर रहे हैं. जब उन्होंने यह सच्चाई बताई तो अन्य राजनीतिक दल नाराज क्यों हो रहे हैं?

Advertisement

रमेश ने कहा, 'उनके पास मेयर के खिलाफ कुछ मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन सुरेश गोपी पर दोष मढ़ने की कोई जरूरत नहीं है. अगर कोई भी राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए काम करेगा तो भाजपा उनके साथ होगी.'

कांग्रेस से बागी होकर बने मेयर

बता दें कि त्रिशूर के मेयर कांग्रेस से बगावत कर सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ के समर्थन से मेयर बने थे. एमके वर्गीस इससे पहले 26 अप्रैल के लोकसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर सुरेश गोपी का समर्थन करने के लिए वामपंथी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement