scorecardresearch
 
Advertisement

किसान पंचायत: किसानों से बोले कृषि मंत्री- MSP है और रहेगी, इन बिलों से नहीं खत्म हो रही मंडी

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 सितंबर 2020, 5:00 PM IST

कृषि क्षेत्र से जुड़े दो बिल पर बवाल जारी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में किसान सड़क पर उतर आए हैं और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, विरोध के बावजूद मोदी सरकार पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है और लोकसभा से दो बिल को पास करा लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि कुछ लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. इस मसले पर आजतक ने किसान पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें किसान, एक्सपर्ट और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिल के नफे-नुकसान के बारे में बात किया.

5:00 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल का ट्वीट- मोदी सरकार से उठा किसानों का भरोसा

Posted by :- ravikant singh

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्योंकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीज़ल पर भारी टैक्स. जागृत किसान जानता है- कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने ‘मित्रों’ का व्यापार और करेगी किसान की रोज़ी-रोटी पर वार.

3:58 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री बोले- जिसको राजनीति करना है, वो राजनीति करे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम राज्यसभा में सभी नेताओं से बात करेंगे. सरकार साफ नियत के साथ बिल को लेकर आई है. यह किसानों के हित में है और हम किसानों की माली हालत सुधारने वाले हैं. जिनको राजनीति करना है, वह राजनीति कर सकते हैं. भारत सरकार, किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है.

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

किसान बोले- अपने ही खेत में मजदूर बन जाएगा छोटा किसान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान पंचायत में गुजरात के हिम्मतनगर के किसान ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार एक्ट में यह जोड़ दे कि मंडी के बाहर जो भी खरीदारी होगी, वह MSP से शुरू होगी, MSP से नीचे खरीद होगी, अगर ये नहीं करते हैं तो ये हर हाल में किसानों के लिए बुरा है. कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग में छोटे-छोटे किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएंगे. महाराष्ट्र के ओजार के एक किसान ने कहा कि कब तक इन बिल को लागू किया जाएगा.

इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि MSP पर हर साल खरीद नहीं होती है. इस पर शंका करने की जरूरत नहीं है. यह अध्यादेश पूरे देश में लागू हो गया है. अब यह अधिनियम बन रहा है. लोकसभा से पास हो गया है, राज्यसभा में जाएगा, फिर राष्ट्रपति के पास जाएगा. इसके बाद यह अधिनियम बन जाएगा.

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

किसी को खत्म नहीं करना चाहते हैं: कृषि मंत्री

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान पंचायत में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार अपने विधेयक के माध्यम से किसी को समाप्त नहीं करना चाहती है, हम इन विधेयकों के माध्यम किसानों की माली हालत को सुधारना चाहते हैं, खेती को उन्नत खेती बनाना चाहते हैं, इसलिए यह विधेयक लेकर आए हैं.

Advertisement
3:43 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री बोले- गांव और खेत तक पहुंचेगा निवेश

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान पंचायत में जयपुर के किसान ने कहा कि अभी तो MSP पर ही 30 से 40 फीसदी खरीद नहीं हो पा रही है, ऐसे में नए बिल में क्या गारंटी है कि MSP पर खरीद होगी. वहीं, बिहार के सोनपुर के किसान ने कहा कि अगर मैं अपना उपज दिल्ली में बेचता हूं, तो उसका दर क्या होगा.

इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए एक्ट में किसान को रोज-रोज के भाव से अवगत कराने की योजना है, जिससे किसान को मंडी जाकर भाव पता करने की जरूरत नहीं होगी. कृषि क्षेत्र में निजी निवेश गांव और खेत तक नहीं पहुंचता है, हम लोगों ने कोशिश की है कि देश में 86 फीसदी छोटे किसान हैं, इसलिए निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जा रही है. इससे किसानों को फायदा मिलेगा. मोदी सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

3:32 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने पूछे सवाल, कृषि मंत्री ने दिए जवाब

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान पंचायत में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार MSP से नीचे खरीद न होने के लिए कानून बनाए. इसके साथ ही मंडियों को टैक्स फ्री किया जाए और व्यापारियों के भंडारण पर लिमिट लगाने की जरूरत है. इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि MSP के बारे में कोई शंका नहीं होनी चाहिए, ये कानून का हिस्सा कभी नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि स्टाक लिमिट हटाने से नए निवेश होंगे, नए गोदाम होंगे, अनाज बर्बाद नहीं होंगे. जब माल प्रचुर मात्रा में है तो कालाबाजारी का सवाल नहीं है. किसानों को दो अवसर देने से प्रतिस्पर्धा शुरू होगी. जब प्रतिस्पर्धा होगी, तब किसानों को अधिक फायदा मिलेगा. राज्य सरकारों ने मंडियों के टैक्स को फ्री कर देना चाहिए.

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

किसान बोला- हमें गारंटी चाहिए, कृषि मंत्री बोले- गुमराह होने की जरूरत नहीं

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान पंचायत के दौरान जालंधर के एक किसान ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से पूछा कि MSP नहीं खत्म होगी, लेकिन MSP की कोई गारंटी नहीं है, सरकार MSP को खत्म करना चाहती है, हमें गारंटी चाहिए. इस पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि MSP पर खरीद होती थी और होती रहेगी. किसान भाइयों को किसी के कहने पर गुमराह होने की जरूरत नहीं है. MSP रहेगी और हम अभी खरीफ की MSP घोषित करने वाले हैं.

3:19 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री बोले- नहीं खत्म हो रही मंडी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

आजतक से बात करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस विधयेक से मंडी के बाहर का इलाका कवर होता है. APMC एक्ट राज्य का एक्ट है, मंडी भी बरकरार रहेगी. किसानों के पास दो विकल्प रहेंगे. अगर वह मंडी में जाकर उपज बेचना चाहते हैं तो बेच सकता है, लेकिन अगर वह किसी और उपज बेचना चाहता है तो वह बेच सकता है. किसानों को अपनी उपज बेचने का अधिकार मिलेगा.

3:14 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री बोले- MSP को लेकर अविश्वास करने की जरूरत नहीं

Posted by :- Vishal Kasaudhan

'किसान पंचायत' कार्यक्रम में देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर रहे हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाया जा रहा है, आने वाले समय में भी MSP को बढ़ाया जाएगा. MSP को लेकर किसी को अविश्वास करने की जरूरत नहीं है. एमएसपी कभी भी एक्ट का हिस्सा नहीं रहा है, यह एक प्रशासकीय निर्णय है और इसका इस बिल से कोई तालुक नहीं है.
 

Advertisement
3:10 PM (4 वर्ष पहले)

किसान बोले- सरकार लिखित में दे कि वो MSP नहीं खत्म करेगी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

आजतक के खास कार्यक्रम 'किसान पंचायत' में सोनीपत के किसानों ने कहा कि हमारी बहुत समय से मांग रही है कि लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए, आज जो अध्यादेश आया है, उसको हम किसानों ने पढ़ा और समझा है और हम चाहते हैं कि अध्यादेश में किसानों के फसलों को खरीदने की गारंटी सरकार अपने हाथ में लें, उसे कंपनियों के हाथ में न दें. हम चौथे अध्यादेश की मांग करते हैं, जिससे लिखित में मिले कि सरकार MSP को नहीं खत्म करने वाली है.

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

MSP को लेकर क्यों मचा है बवाल?

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों से जुड़े तीन विधेयकों को लेकर संसद से सड़क तक बवाल मचा है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा तक दे दिया है. आइए जानते हैं कि क्या है मसला और खासकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर इतना हंगामा क्यों है?  

पढ़िए रिपोर्ट- Explainer: नए किसान बिल में MSP को लेकर क्यों मचा है बवाल?

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

बिल के विरोध में पूरा विपक्ष

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि बिल को लेकर विपक्ष ने भी तेवर दिखाए हैं. विपक्ष का आरोप है कि इस बिल से बड़ी कंपनियों को फायदा होगा, किसानों को नहीं, जबकि सरकार का तर्क है कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी.

3:02 PM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी ने कहा- ये किसानों का किस्मत बदलने वाला बिल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लोकसभा में कल कृषि सुधार से जुड़े दो विधेयक पास हुए. इस बिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की किस्मत बदलने वाला बताया. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद किसानों को किसानी में नई आजादी मिली है, लेकिन इस विधेयक पर मोदी सरकार को अपने पुराने सहयोगी की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस भी इस बिल पर सरकार को जमकर घेर रही है. अध्यादेश के खिलाफ कई किसान संगठन सड़कों पर है. दिल्ली से अंबाला तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन ने भी बिल का विरोध किया है.

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

किस बिल को लेकर हो रहा है बवाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020, कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020, आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 को गुरुवार को लोकसभा में पारित किया गया है. 

Advertisement
Advertisement