scorecardresearch
 

LK Advani Birthday: आडवाणी के घर पहुंचकर PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

पीएम मोदी ने दिल्ली में आडवाणी के आवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने गुलदस्ता देकर आडवाणी को बधाई दी. बाद में साथ बैठे, जहां आडवाणी ने केक भी काटा.

Advertisement
X
पीएम मोदी आडवाणी के घर पहुंचे
पीएम मोदी आडवाणी के घर पहुंचे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी आडवाणी को बधाई
  • देश एवं पार्टी में उनके योगदान की सराहना की

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज 94 साल के हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में उनके आवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने गुलदस्ता देकर आडवाणी को बधाई और बाद में टेबल पर चर्चा भी की.

Advertisement

इस दौरान यहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. आडवाणी ने यहां सबसे साथ मिलकर केक भी काटा.

वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी आडवाणी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ''आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके कई प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी है.''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आडवाणी को एक प्रेरणा और मार्गदर्शक बताया. उन्होंने कहा कि आडवाणी की गिनती उन सबसे सम्मानित नेताओं में होती है जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता और बुद्धि को हर कोई स्वीकार करता है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा की. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए नड्डा ने कहा कि आडवाणी करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आडवाणी के लिए ट्वीट किया, ''श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.''

बता दें, 8 नवंबर 1927 को कराची (पाकिस्तान) में जन्मे लालकृष्ण आडवाणी साल 2002 से 2004 तक देश के उप प्रधानमंत्री रहे. आडवाणी बीजेपी के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने साल 1998 से 2004 तक भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में गृह मंत्री के रूप में कार्य किया. वह 10वीं लोकसभा और 14वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता थे. साल 2009 के आम चुनावों में एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी थे.

साल 2015 में उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. वह 1986 से 1991 तक 1993 से 1998 तक और फिर 2004-2005 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.

 

Advertisement
Advertisement