scorecardresearch
 

West Bengal: 'ममता के दिमाग में ऑक्सीजन की कमी, पहाड़ों पर छुट्टियां मना रहीं' ,बोले अधीर रंजन चौधरी

Birbhum Violence के बाद पश्चिम बंगाल का विपक्ष लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हिंसा के विरोध में 3 दिवसीय न्याय यात्रा निकाली, जिसका रविवार को कोलकाता में समापन हुआ है.

Advertisement
X
कोलकाता में कांग्रेस की न्याय यात्रा को संबोधित करते अधीर रंजन चौधरी.
कोलकाता में कांग्रेस की न्याय यात्रा को संबोधित करते अधीर रंजन चौधरी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अधीर रंजन चौधरी बोले- बंगाल जल रहा है
  • ममता बनर्जी की 5 दिवसीय यात्रा पर उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा के बाद विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बना रहा है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी ममता पर सवाल खड़े कर रही है. रविवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राजधानी कोलकाता में कांग्रेस की न्याय यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर ममता पर निशाना साधा. 

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी की 5 दिवसीय उत्तर बंगाल यात्रा पर सवाल खड़े किए. चौधरी ने कहा कि एक तरफ बंगाल जल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छुटियां मनाने पहाड़ों पर चली गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि ममता के दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. बता दें कि ममता उत्तर बंगाल की यात्रा के दौरान कुछ समय दार्जिलिंग में भी बिताएंगी.

हिंसा के विरोध में कांग्रेस की 3 दिवसीय यात्रा

दरअसल, कांग्रेस ने रामपुरहाट हिंसा के खिलाफ 3 दिवसीय न्याय यात्रा का आयोजन किया था. यात्रा हावड़ा में अनीश खान के गांव के नजदीक से शुरू हुई थी और आज कोलकाता के गांधी मूर्ति पर खत्म हुई. बता दें कि करीब 45 दिन पहले अनीश खान की घर की छत से गिरकर मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद बंगाल पुलिस पर कई संगीन आरोप लगे थे. इस मामले में ममता सरकार ने जांच के लिए SIT का गठन किया था, लेकिन अब तक मामले का निपटारा नहीं हो पाया है. 

Advertisement

अनीश खान के मामले की CBI जांच की मांग

अधीर रंजन चौधरी अनीश खान के केस में CBI जांच की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता के राज में हर तरफ हथियारों की भरमार है. उन्होंने अवैध हथियार और बम बरामद करने के ममता के आदेश पर भी निशाना साधा. अधीर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें आदेश देने में इतने दिन क्यों लगे?

गरमाया हुआ है बीरभूम हिंसा का मामला

बता दें कि बंगाल में इन दिनों बीरभूम हिंसा का मामला गरमाया हुआ है. बता दें कि बीरभूम जिले के बागतुई गांव में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया था. मरने वालों में 2 बच्चे और 3 महिलाएं भी शामिल थीं. इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर केस CBI को सौंप दिया गया है. CBI ने गिरफ्तार किए गए 21 आरोपियों के खिलाफ दंगे से जुड़ी धाराएं लगाई हैं. जांच एजेंसी इस मामले में लगातार जांच आगे बढ़ा रही है. दबाव बढ़ने के बाद ममता बनर्जी ने भी राज्य की पुलिस को इस मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement