scorecardresearch
 

BJP के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी AIIMS से हुए डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. हालांकि, आज तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. लालकृष्ण आडवाणी के कार्यवाहक डॉक्टर संजय लालवानी ने उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी दी है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी (File Photo)
लालकृष्ण आडवाणी (File Photo)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लालकृष्ण आडवाणी के कार्यवाहक डॉक्टर संजय लालवानी ने उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी दी है.

Advertisement

बता दें कि उन्हें उम्र संबंधित दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट (बुजुर्गों का इलाज करने वाला विभाग) के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था. दरअसल, 96 वर्षीय आडवाणी उम्र संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसलिए उनका समय-समय पर घर पर ही चेकअप किया जाता है.

एक दिन बाद ही कर दिया डिस्चार्ज

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम को उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई थी, जिसके बाद तुरंत उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में भर्ती कर लिया था. अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत में सुधार हो गया था, जिसके बाद उन्हें अगले ही दिन गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.

भारत रत्न से हो चुके हैं सम्मानित

Advertisement

आडवाणी को इसी साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. आडवाणी तबीयत के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे, इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 30 मार्च को उनके आवास पर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था. औपचारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी के परिवार के सदस्य शामिल हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement