scorecardresearch
 

'कौन ललन सिंह, वही 43 विधायकों की पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष,' सुशील मोदी ने JDU पर कसा तंज

अमित शाह के बिहार दौरे के बाद जदयू और बीजेपी नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बीते दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर वार किया था, वहीं अब सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
सुशील मोदी ने ललन सिंह पर साधा निशाना. (File Photo)
सुशील मोदी ने ललन सिंह पर साधा निशाना. (File Photo)

बिहार में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद जहां जदयू नेताओं के हमले तेज हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी भी जदयू को करारा जवाब देने में जुटी है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. 

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी कर कहा था कि बीजेपी के नेता अमित शाह की रैली के लिए लोगों से और सरकारी अधिकारियों से चंदा मांग रहे हैं. इसके अलावा ललन सिंह ने अमित शाह पर भी निशाना साधा. इस मामले के वीडियो वायरल होने लगे. इसके बाद बीजेपी की ओर से सुशील मोदी ने ललन सिंह पर करारा वार किया.

सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कौन और किस आंदोलन से निकले हैं. हमने तो आपका नाम 1995 में पहली दफा सुना था. सुशील मोदी ने कहा कि ललन जी आप भूल गए कि आप 43 विधायकों वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह 1300 विधायकों वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.

Advertisement

'अमित शाह की सफल रैली से महागठबंधन निराश'

सुशील मोदी ने आगे कहा कि महागठबंधन के नेता ये आशंका जता रहे थे कि अमित शाह के सीमांचल दौरे से दो संप्रदायों के बीच तनाव होगा, लेकिन इन लोगों को रैली की सफलता से घोर निराशा हुई है. सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह ने अपने भाषण में न हिंदू का नाम लिया, न मुसलमान का. इससे बौखला कर जनता दल यूनाइटेड के नेता अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि ललन आप भूल जाते हैं, आप एक बार भी एमएलए का चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाए. अमित शाह पांच बार के विधायक हैं. एक बार तो डेढ़ लाख वोट से चुनाव जीते थे. लोकसभा का चुनाव 5.5 लाख वोट से जीते हैं. आप तीन बार सांसद बने तो भाजपा की कृपा से बने हैं. अगर बीजेपी नहीं होती तो आप एमपी नहीं बनते. आप 2014 में अकेले लड़े तो 1 लाख वोट से चुनाव हार गए.

Advertisement
Advertisement