scorecardresearch
 

'स्वतंत्रता आंदोलन नहीं, चारा चोरी में गए जेल', AAP विधायक के कमेंट पर भड़कीं लालू की बेटी राजलक्ष्मी

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी राज लक्ष्मी यादव AAP विधायक नरेश बालियान से भिड़ गईं. बालियान ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा था जिसका जवाब लालू की बेटी ने दिया.

Advertisement
X
भाई तेज प्रताप के संग राज लक्ष्मी यादव (फाइल फोटो)
भाई तेज प्रताप के संग राज लक्ष्मी यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज लक्ष्मी यादव AAP विधायक नरेश बालियान पर भड़कीं
  • नरेश बालियान ने लालू यादव पर ट्वीट किया था

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर ट्विटर पर उनकी बेटी राज लक्ष्मी यादव आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) से भिड़ गईं. नरेश बालियान ने लालू प्रसाद यादव को मिली सजा पर तंज कसते हुए ट्वीट किये थे. इनपर राज लक्ष्मी यादव (Raj Lakshmi Yadav) ने बालियान को घेरा.

Advertisement

बता दें कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में सोमवार को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. इसके साथ-साथ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इसी मसले पर AAP विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट किया था. 

दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान ने लिखा था, 'लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में कोर्ट से 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना मिलने की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं लालू प्रसाद यादव के जेल में स्वस्थ्य रहने की ईश्वर से कामना करता हूं. आगे सभी नेताओ से अनुरोध है की लालू जी से कुछ सीखें. जानवरों का चारा न खाएं.'

लालू ने सजा के बाद एक ट्वीट भी किया था. इसपर जवाब देते हुए नरेश बालियान ने लिखा, 'आप बेजुबान जानवरों का चारा चुराने के मामले में जेल गये हैं, स्वतंत्रता आंदोलन में नहीं. ये नौटंकी बंद करिये बिहार की बदनामी आप जैसे चोर भ्रष्ट नेताओं से ही शुरू हुई थी. आपसे पहले आपके लेवल का चोर बिहार में नहीं हुआ करता था, वहां के नेता बड़े ही ईमानदार और क्रांतिकारी हुआ करते थे.'

Advertisement

राज लक्ष्मी यादव का बालियान को जवाब

लालू पर किए गए ट्वीट का बेटी राज लक्ष्मी यादव ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'सच में क्या यही आपका काम है? अरविंद केजरीवाल आप जैसे विधायक को अपनी पार्टी में कैसे बर्दाश्त करते हैं? ऐसा सब करने के लिए आपको कितने रुपये मिलते हैं? जाइए पहले देश के लिए कुछ कीजिए.'

लालू यादव पर कोर्ट के फैसले के बाद बेटे तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि अगर लालू BJP से हाथ मिलाते तो हरीशचंद्र कहलाते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए सजा हुई.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. इसमें उनको कुल 14 साल की सजा हुई है. वहीं जुर्माने के तौर पर उनको अबतक 60 लाख रुपये देने पड़े हैं. इन मामलों में फिलहाल लालू बेल पर चल रहे हैं. इन मामलों में भी उनको हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. लोअर कोर्ट या ट्रायल कोर्ट ने उनको इसमें राहत नहीं दी थी. बाद में हाईकोर्ट में कुछ सजा काटने और खराब स्वास्थ्य दलील दी गई, जिसपर हाईकोर्ट ने उनको जमानत दी. लालू को यह राहत 42 महीने की सजा पूरी करने के बाद मिली थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement