scorecardresearch
 

केरल निकाय चुनावों में चला LDF का जादू, सीएम विजयन बोले- राज्य के लोगों की जीत

एलडीएफ ने 51 सीटों के स्पष्ट बहुमत के साथ तिरुवनंतपुरम निगम में अपनी पकड़ को बरकरार रखा है. जबकि बीजेपी ने ग्राम पंचायतों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.

Advertisement
X
केरल के सीएम पिनराई विजयन (फाइल फोटो)
केरल के सीएम पिनराई विजयन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल निकाय चुनावों में LDF की जीत
  • 941 ग्राम पंचायत में से 500 पर जीती LDF
  • बीजेपी ने पंचायतों में सुधारा अपना प्रदर्शन

सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) केरल निकाय चुनावों में सबसे बड़ा गठबंधन बनकर उभरा है. एलडीएफ ने 51 सीटों के स्पष्ट बहुमत के साथ तिरुवनंतपुरम निगम में अपनी पकड़ को बरकरार रखा है. जबकि बीजेपी ने ग्राम पंचायतों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. वहीं, कांग्रेस नगर निकायों में मामूली फायदे का दावा कर सकती है. 

Advertisement

एलडीएफ ने केरल में कुल 941 ग्राम पंचायत में से 500 पर जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस 375 पंचायतों के साथ दूसरे, अन्य (29) तीसरे और बीजेपी (23) चौथे स्थान पर रही. एलडीएफ कुल 158 ब्लॉक पंचायतों में से 108 जीतने में कामयाब रहा, जबकि शेष 44 में यूडीएफ ने जीत दर्ज की. एलडीएफ ने 14 जिला पंचायतों में से 10 और यूडीएफ ने 3 पर अपना कब्जा किया है.

वहीं, नगर पालिकाओं में UDF फायदे में रही. कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 86 में से 45 नगर पालिकाएं जीतीं. जबकि, एलडीएफ 35 नगर पालिकाएं जीतने में सफल रही. चुनावी नतीजों के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि परिणामों से पता चला है कि यूडीएफ और उसकी अवसरवादी राजनीति का केरल में कोई स्थान नहीं है. कांग्रेस, बीजेपी के साथ झूठे अभियान चला रही थी और LDF को बदनाम कर रही थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा कि एलडीएफ को स्थानीय निकाय चुनावों में व्यापक जीत मिली है. ये राज्य के लोगों की जीत है. यह चुनाव परिणाम उन लोगों को जवाब है जो केरल को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement