ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. बुधवार को NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक के बीच हुए स्पीकर के चुनाव में NDA की जीत हुई और ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष बन गए.
लोकसभा स्पीकर निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को बधाई दी. इसके साथ ही एक के बाद अलग-अलग पार्टियों के सांसदों ने भी सदन में ओम बिरला को शुभकामनाएं दीं.
छोटी सी रीजनल पार्टी की सदस्य हूं: बादल
दूसरे सांसदों की तरह शिरोमणि अकाली दल की एकमात्र सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी ओम बिरला को बधाई दी. बठिंडा से चौथी बार सांसद चुनी गईं हरसिमरत कौर ने इस दौरान कहा,'मैं शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आपको दूसरी बार स्पीकर बनने पर बधाई देती हूं. मैं एक छोटी सी रीजनल पार्टी की छोटी सी सदस्य हूं, जो चौथी बार इस संसद में पहुंची है.'
ओम बिरला बोले- आप भाषण बाद में देना
हरसिमरत कौर बादल ने आगे कहा,'मैं सदन में खड़े होकर फिक्र करती हूं. मैंने पिछले चुनाव में देखा कि कई ऐसी पार्टियां जो राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ लड़ती हैं, लेकिन यहां पहुंचने के लिए समझौते कर बैठी हैं.' बठिंडा सांसद अभी अपनी बात कह ही रही थीं कि स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा,'वो भाषण बाद में देना आप.'
ना हम इस तरफ हैं ना उस तरफ: हरसिमरत
हालांकि, स्पीकर ओम बिरला के टोकने के बाद भी हरसिमरत कौर बादल ने बोलना जारी रखा. उन्होंने कहा,'मैं एक रीजनल पार्टी की इकलौती महिला सदस्य हूं. ना हम इस तरफ हैं और ना ही उस तरफ. जब मैं पंजाबियों की आवाज उठाने के लिए यहां खड़ी होऊंगी तो उम्मीद करती हूं कि आप हम जैसी छोटी पार्टियों को उसी तरह मौका देंगे, जैसे बड़ी पार्टियों को देते हैं. आप लोकतंत्र को पहले से ज्यादा जिंदा रखेंगे.'
हरसिमरत बोलीं- पहले से ज्यादा मौका दें स्पीकर
हरसिमरत कौर बादल की बात को दूसरी बार बीच में टोकते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा,' हमने आपको पहले मौका नहीं दिया है क्या.' स्पीकर के सवाल के बाद हरसिमरत कौर ने कहा,'मैं अपील कर रही हूं कि इस बार पहले से ज्यादा मौका दिया जाए.' इस पर ओम बिरला ने ठीक है कहा और फिर हरसिमरत कौर बादल अपनी बात खत्म कर बैठ गईं.