लोकसभा में शनिवार को बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भारत के लिए Doomsday man (विनाशक) करार दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर कई मुद्दों पर झूठे नैरेटिव गढ़ने का आरोप लगाया और कहा कि वे भारत के Doomsday man बनते जा रहे हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब राहुल गांधी लोकसभा में बजट पर बोल रहे थे उस वक्त उन्हें राहुल गांधी से 10 उम्मीदें थीं, लेकिन राहुल ने किसी का जवाब नहीं दिया. निर्मला ने कहा कि राहुल देश को नीचा दिखाने के लिए लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी झूठे नैरेटिव गढ़ते हैं और भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ जा मिलते हैं.
निर्मला ने कहा, "जब बॉर्डर पर कुछ क्राइसिस होता है तो सरकार से बात न करके उनके दूतावास से बात करते हैं. कभी भी भारत पर भरोसा न कर बाहर के लोगों पर भरोसा करते हैं, ब्रेकिंग इंडिया फोर्सेज के साथ मिलते हैं...संवैधानिक रूप से चुने गए लोगों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करना और फिर माफी मांग लेना...मुझे लगता है कि वो भारत के Doomsday man बनते जा रहे हैं. "
कोरोना काल का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे याद है कि उन्होंने कोरोना काल के दौरान क्या कहा था. मैं इन सब चीजों का दोहरा कर सदन का समय खराब नहीं करना चाहती हूं, लेकिन वे देश का विश्वास नहीं कर हमेशा देश का अपमान करते रहते हैं.
बता दें कि लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ये दो लोगों का और दो लोगों के लिए सरकार है. राहुल गांधी ने कहा था कि इस बजट का उद्देश्य सरकार के क्रोनी कैपिटलिस्ट मित्रों की मदद करना है.
राहुल गांधी पर हमला करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं. फिर चाहे अब के प्रधानमंत्री हों या फिर तब के प्रधानमंत्री. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब विदेश गए थे तो राहुल गांधी ने उनकी ओर से लाए गए अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था. उन्होंने कहा कि संवैधानिक रूप से चुने गए लोगों का वे अपमान करते आए हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी ने बजट पर बोलने के लिए 'फाउंडेशन' तो तैयार किया, लेकिन उन्होंने चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया. निर्मला ने कहा कि राहुल ने सरकार पर जो आरोप लगाए थे उनका जवाब तो उन्हें सुनना चाहिए था. वित्त मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस कर्जमाफी का वादा करके मुकर गई, लेकिन राहुल गांधी ने उसपर कुछ नहीं कहा. पंजाब में पराली से किसानों को होने वाली समस्या पर भी राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा. बता दें कि राहुल गांधी शनिवार को सदन में मौजूद नहीं थे.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि राहुल गांधी पंजाब के उस काले कानून पर कुछ कहेंगे, जिसमें किसानों को जेल भेजने का प्रावधान है, निर्मला ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि राहुल गांधी पंजाब के सीएम से इस कानून को रद्द करने को कहेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें