scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2024: 2019 में हारी 141 सीटों को जिताने की जिम्मेदारी इन केंद्रीय मंत्रियों के कंधो पर

BJP 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 141 सीटों को नहीं जीत सकी थी, उन्हें जिताने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों को दी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंत्रियों को बांटे गए क्षेत्र
  • कई बड़े कैबिनेट मंत्रियों के नाम

पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 से भी बड़ी जीत मिले इसके लिए पार्टी ने रणनीति के तहत अभी से मिशन 2024 पर काम करना शुरू कर दिया है. बीजेपी  2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 141 सीटों को नहीं जीत सकी थी उन सभी सीटों पर पार्टी 2024 में जीत दर्ज करे इसकी जिम्मेदारी कुछ बड़े केंद्रीय मंत्रियों को छोड़कर लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों को दी गई है. इन सभी सीटों पर प्रवास व बैठकों के जरिए प्रभावी रणनीति बनाए जाएंगे. 

Advertisement

सूत्रों की मानें तो जिन मंत्रियों को 141 सीटों को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है वो अगले दो साल तक यानी 2024 के आम चुनाव की घोषणा होने तक इन सीटों पर जाकर लगातार काम करेंगे और उनको जीत में बदलने की रणनीति बनाएंगे. सूत्रों के अनुसार पार्टी ने अब अपने विभिन्न मंत्रियों को इन सीटों की जिम्मेदारी सौंप दी है. 2019 में उत्तर प्रदेश में हारी हुई 14 सीटों के लिए पार्टी ने चार समूह बनाए हैं. इनमें सपा, बसपा कांग्रेस के कब्जे वाली सीटें शामिल हैं.

मंत्रियों को बांटे गए क्षेत्र
सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सहारनपुर, नगीना और बिजनौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रायबरेली, मऊ, घोसी, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर की जिम्मेदारी संभालेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह मुरादाबाद, अमरोहा और मैनपुरी का काम देखेंगे. राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को जौनपुर, गाजीपुर व लालगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

इन्हें मिली इन लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी 
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पंजाब की लुधियाना, संगरूर और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट की जिम्मेदारी संभालेंगे. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव महाराष्ट्र की बुलढाणा और औरंगाबाद की सीट पर जीत की रणनीति बनाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास महाराष्ट्र में शरद पवार के गढ़ में बारामती जिताने की ज़िम्मेदारी है.

मध्य प्रदेश में पिछलें कई दशकों से कमलनाथ के क़ब्ज़े वाली छिंदवाड़ा और छत्तीसगढ़ की कोरबा की सीटों पर पार्टी को विजय दिलाने का ज़िम्मा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कंधो पर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे केरल की त्रिशूर और उत्तर प्रदेश की संभल सीट की जिम्मेदारी संभालेंगे.

सूत्रों के अनुसार तेलंगाना की नलगोंडा, महबूबनगर और नगरकुरनूल सीट पर पार्टी जीत दर्ज करे, इसकी जिम्मेदारी महेंद्र नाथ पांडेय के ज़िम्मे है. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला तेलंगाना की आदिलाबाद, पेडापल्ली, मेंढक और जाहिराबाद एवं राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल को छत्तीसगढ़ की रायगढ़ और झारखंड की गिरिडीह सीट का काम सौंपा गया है.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री वी के सिंह तमिलनाडु में शिव गंगा, वेल्लुर, कन्याकुमारी और तिरुवल्लुर की सीटों की रणनीति बनाने में जुटेंगे. अन्य राज्यों की सीटों के लिए भी केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement