अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक जमीन विवाद से जुड़े मामले में बीजेपी नेताओं और ट्रस्ट से जुड़े लोगों के खिलाफ विपक्ष की लगातार बयानबाजी जारी है. इस बीच आप नेता संजय सिंह ने अयोध्या मंदिर जमीन घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट के साथ मिलकर चंदा चोरी की है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने सारे प्रमाण देने के बाद भी बीजेपी सरकार ने अब तक कोई जांच क्यों नहीं शुरू की?
आप सांसद संजय सिंह ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन गड़बड़ी मामले में अयोध्या कोतवाली में तहरीर दी है. संजय सिंह की तहरीर में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल कुमार मिश्रा, चंपत राय, हरीश पाठक, कुसुम पाठक, सुलतान अंसारी, एसपी सिंह और दीप नारायण उपाध्याय समेत 9 लोग पर आरोप लगाते हुए, इनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है.
AAP नेता ने कहा, ट्रस्ट वाले कह रहे हैं कि संजय सिंह पर मुकदमा करेंगे, क्यों नहीं कुछ किया? 6 महीने में फास्ट ट्रैक कोर्ट से इस मामले की जांच होनी चाहिए. बीजेपी वाले ट्रस्ट के साथ मिलकर चंदा चोरी का काम कर रहे हैं, खुलासा करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मैंने अयोध्या कोतवाली में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी है.
बता दें, संजय सिंह ने आईपीएस की धारा 34,119,120,169,202,403,405,409,420,423, 466 और 120B के तहत 9 लोगों पर केस दर्ज करने के लिए अयोध्या कोतवाली में तहरीर दी है.
उन्होंने कहा कि अगर मामला दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट जाऊंगा, राम का मंदिर जल्द बने लेकिन ये बेईमानी नहीं चलने देंगे. ट्रस्ट के 3 सदस्यों ने साफ कहा कि हमें जमीन अधिग्रहण की जानकारी नहीं दी गई. बीजेपी ने राम के नाम पर घोटाला किया है.
शाम चार बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
वहीं आप नेता संजय सिंह के आरोप पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि आरोप में कोई तथ्य नहीं है. जब कोई अपराध ही नहीं बनता है तो फिर जांच की आवश्यकता ही नहीं है. संजीव सिंह का कहना है कि संजय सिंह पहले आरोप लगाते हैं, एफआईआर दर्ज कराते हैं और फिर खुद ही कोर्ट में माफी मांग लेते हैं.