scorecardresearch
 

फडणवीस के भतीजे को वैक्सीन कैसे लगी? सफाई में बोले पूर्व CM- वो मेरा दूर का रिश्तेदार, मुझे नहीं पता

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भतीजे की वैक्सीन लगाते हुए एक फोटो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने सवाल पूछा कि जब अभी 45 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है, तो फडणवीस के भतीजे को वैक्सीन कैसे लगी? इस पर पूर्व सीएम फडणवीस ने लिखित में जवाब देते हुए कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो-PTI)
देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फडणवीस के भतीजे की कोरोना वैक्सीन लेते हुए तस्वीर वायरल
  • कांग्रेस ने पूछा था- 45 साल से कम, तो वैक्सीन कैसे लग गई?
  • फडणवीस ने लिखित में जवाब दिया, मुझे कोई जानकारी नहीं है

महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बवाल हो गया है. इस बार बवाल का कारण बना है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भतीजा तन्मय फडणवीस. दरअसल, तन्मय फडणवीस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में तन्मय कोरोना की वैक्सीन लगवाते हुए दिख रहे थे. तन्मय की उम्र अभी काफी कम है और अभी 45 साल से ऊपर के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. विवाद होना तय था. कांग्रेस ने पूछ लिया कि फडणवीस के भतीजे को वैक्सीन आखिर लग कैसे गई? अब इस पर देवेंद्र फडणवीस ने लिखित में जवाब दिया है.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "तन्मय फडणवीस मेरे दूर का रिश्तेदार है. उसने वैक्सीन कौन से मापदंड में ली, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. नियम के अधीन ली होगी, तो कोई गलत बात नहीं. लेकिन अगर उसने पात्र ना होते हुए वैक्सीन ली होगी, तो ये सरासर गलत बात है." उन्होंने आगे कहा, "अभी तक हम भी पात्र नहीं हैं, इसलिए मेरी पत्नी और बेटी ने भी वैक्सीन नहीं ली है. नियम का सब लोग पालन करें."

कांग्रेस नेताओं की मानें तो तन्मय ने खुद सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर की थी. लेकिन जब तस्वीर वायरल हो गई, तो उसने फोटो डिलीट कर दी. कांग्रेस ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही केवल टीका लगाने के लिए शर्त रखी है. ऐसी स्थिति में 45 साल से कम उम्र के फडणवीस के भतीजे का टीकाकरण कैसे हो सकता है?

Advertisement

जानकारी के मुताबिक तन्मय एक इंजीनियर हैं और उन्होंने अपना कोरोना का पहला टीका मुंबई में लिया था जिसके बाद उन्होंने वैक्सीन की सेकेंड डोज़ नागपुर में ली है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई. इंडिया टुडे ने इस मामले में जब तन्मय के पिता अभिजीत फडणवीस से बातचीत की, तो उन्होंने कोई भी बयान देने से मना कर दिया. अभिजीत, देवेंद्र फडणवीस चचेरे भाई हैं. 

 

Advertisement
Advertisement