scorecardresearch
 

महाराष्ट्र सरकार के 2 साल पूरे होने पर BJP का तंज- 'ऐसी भ्रष्ट सरकार नहीं देखी', राउत ने गिनाईं उपलब्धियां

महाराष्ट्र सरकार के दो साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेत प्रकाश जावड़ेकर ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने संडे कॉलम में महाराष्ट्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनहितैषी सरकार बताया है.

Advertisement
X
प्रकाश जावड़ेकर व संजय राउत.
प्रकाश जावड़ेकर व संजय राउत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को दो साल पूरे
  • भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने चुन-चुनकर किया अटैक

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के 2 साल पूरे होने पर रविवार को भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुन-चुनकर अटैक किए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने इतनी भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार पहले कभी नहीं देखी. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने संडे कॉलम में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने लिखा कि ठाकरे सरकार को लोग पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने इस सरकार को महा विकास अघाड़ी का नाम दिया गया, लेकिन लोग उन्हें महा वसूली अघाड़ी कहने लगे हैं. आज मैं उन्हें एक नया नाम देना चाहता हूं, 'महा विश्वघाट अघाड़ी'. जावड़ेकर ने कहा कि वहां जिस तरह से चीजें चल रही हैं, वह भयानक हैं. एक मंत्री के घर आईटी की छापेमारी में एक हजार करोड़ की संपत्ति कुर्क होती है.

जावड़ेकर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शिवसेना धोखेबाज

उन्होंने कहा कि राकांपा के एक मंत्री ने एक व्यक्ति को अगवा करने की कोशिश की. तीसरा मंत्री सबसे ऊपर है, उसने 1993 के बम धमाकों से जुड़े दाऊद गिरोह से सस्ती दर पर जमीन खरीदी थी. राकांपा के एक और मंत्री ने अपने दामाद को 15,000 करोड़ का टेंडर दिलाया. बात सामने आई तो टेंडर रद्द करना पड़ा. जहां तक ​​शिवसेना का सवाल है, यह एक आकस्मिक मुख्यमंत्री का मामला है. लोगों ने वोट दिया, लेकिन शिवसेना ने लोगों को धोखा दिया.

Advertisement

जावड़ेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे शायद ही कार्यालय में दिखाई देते हैं. जब पंजाब महाराष्ट्र सहकारी बैंक घाटे में चला गया तो बैंक ने शिवसेना के एक अक्सर टीवी पर नजर आने वाले नेता को लोन दे दिया. ईडी का नोटिस मिलने पर मामला रफा-दफा करने के लिए 55 लाख रुपये बैंक में जमा करा दिए.

'कांग्रेस भी देशभर में समान रूप से भ्रष्ट हैं'

जावड़ेकर ने कहा कि ये उदाहरण यह साबित करने के लिए काफी हैं कि इन पार्टियों का गठबंधन भ्रष्ट हो सकता है. जहां तक ​​कानून-व्यवस्था की बात है तो गृह मंत्री किस राज्य से फरार हैं? और अब वह जेल में हैं. मुंबई में 700 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ है. इनमें से किसी भी मामले में उचित जांच नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 4000 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

'मुख्यमंत्री के रूप में ठाकरे की छवि स्पष्ट है, वह लोक​प्रिय'

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार को सत्ता में आए दो साल हो चुके हैं. शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपने संडे कॉलम रोकठोक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की प्रशंसा की. वहीं उन्होंने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पर निशाना साधा.

Advertisement

राउत ने लिखा कि दो वर्षों में ठाकरे सरकार ने खूब काम किया है. मुख्यमंत्री के रूप में ठाकरे की छवि स्पष्ट है. वह लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. न तो सोनिया गांधी और न ही राहुल गांधी या शरद पवार ने ठाकरे के काम में कभी हस्तक्षेप किया.

संजय राउत ने लिखा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार दो साल पूरे कर रही है. मुख्यमंत्री ठाकरे का अभी पीठ दर्द के लिए अस्पताल में इलाज चल रहा है. राउत ने कहा कि ठाकरे स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं, लेकिन क्या राज्य में विपक्ष स्थिर है? उन्होंने राज्य में दो साल की विपक्षी सरकार पर चंद्रकांत पाटिल की टिप्पणी का जिक्र किया. अगर पाटिल को लगता है कि ठाकरे सरकार गिर जाएगी और हम फिर से शपथ लेंगे तो किसी को बुरा लगने का कोई कारण नहीं है. 

राउत ने कहा कि किसी को भाजपा से पूछना चाहिए कि क्या वे पिछली बार की तरह अगली बार सुबह में शपथ लेंगे. उन्होंने लिखा कि बीते दो सालों में विपक्ष ने ठाकरे सरकार को बदनाम करने और फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

'भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोप बिना सबूत के लगाए जाते हैं'

सुशांत सिंह राजपूत जैसे मामलों को राजनीतिक रंग देकर ठाकरे परिवार और सरकार को बदनाम करना. इस मामले में विपक्ष ने बिना वजह सीबीआई में घुसपैठ कर महाराष्ट्र की स्वायत्तता पर पहला हमला किया. इसके अलावा विपक्ष ने महाराष्ट्र पुलिस को बदनाम करने और खाकी वर्दी पर दाग लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. 

Advertisement

वहीं महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बलात्कार की तस्वीर बनाई और राष्ट्रीय महिला आयोग के माध्यम से राज्य पर कीचड़ उछाला है. परमबीर सिंह को फडणवीस सरकार के दौरान ठाणे का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था. परमबीर कल्याण-डोंबिवली-ठाणे नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत के लिए अथक प्रयास कर रहे थे. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और उनके सहयोगियों से पूछें कि वे बताएंगे कि उस समय विपक्ष अन्य दलों के लोगों को तोड़ने और उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए क्या कर रहा था.

'जांच एजेंसी के जरिए सांसदों-विधायकों को धमकाया जा रहा'

संजय राउत ने लिखा कि अनिल देशमुख को ईडी ने भगोड़े परमबीर के आरोप में जेल भेजा था. एकनाथ खडसे का दामाद भी हिरासत में है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी के जरिए शिवसेना के विधायकों और सांसदों को धमकाया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने झूठे मामले में जेल भेजा. विपक्ष ने वानखेड़े का समर्थन किया.

उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे, रश्मि ठाकरे, अजीत पवार, सुप्रिया सुले और शरद पवार पर झूठे आरोप लगाए गए. पवार के रिश्तेदारों पर आयकर छापे पड़े. अमरावती में सांप्रदायिक दंगे भड़काए गए और माहौल में तनाव पैदा हो गया. इन तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी राज्य सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकी. वे दो साल से सत्ता गंवाने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं.

Advertisement

'कृषि कानूनों से पीछे हटना पड़ा, पीएम केयर फंड पर खामोशी'

राउत ने कहा कि जब तक महाराष्ट्र में 45 विधायकों का दलबदल नहीं होगा. महाराष्ट्र, दादरा और नगर हवेली समेत 13 राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी हार गई थी. मोदी को तीन कृषि कानूनों से पीछे हटना पड़ा. बीजेपी के महालेखा परीक्षक किरीट सोमैया पीएम केयर फंड पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. यह है पाखंड, जो अब बेनकाब हो चुका है.

Advertisement
Advertisement