scorecardresearch
 

'महाराष्ट्र में ईवीएम SOP का पालन नहीं...', SC जाएगा INDIA ब्लॉक, शरद पवार-केजरीवाल की बैठक में फैसला

दिल्ली में शरद पवार के निवास 6 जनपथ पर INDIA ब्लॉक की अहम बैठक हुई. मीटिंग पर बात करते हुए पुणे एनसीपी (SP) अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा,'महाराष्ट्र चुनाव में अनियमितताओं और मिसकंडक्ट के खिलाफ INDIA अलायंस शुक्रवार तक सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका दायर करेगा.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal/Sharad Pawar (File Photo)
Arvind Kejriwal/Sharad Pawar (File Photo)

महाराष्ट्र चुनाव में INDIA ब्लॉक को मिले झटके के बाद आज नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के चीफ शरद पवार के घर पर INDIA ब्लॉक के नेताओं की अहम बैठक हुई. 

Advertisement

बैठक में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस की तरफ से सीनियर लीडर अभिषेक मनु सिंघवी और गुरदीप सप्पल भी मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया है कि INDIA ब्लॉक ईवीएम के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट (SC) जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में INDIA ब्लॉक

बैठक दिल्ली में शरद पवार के निवास 6 जनपथ पर हुई. मीटिंग पर बात करते हुए पुणे एनसीपी (SP) अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा,'महाराष्ट्र चुनाव में अनियमितताओं और मिसकंडक्ट के खिलाफ INDIA अलायंस शुक्रवार तक सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका दायर करेगा.

महाराष्ट्र में SOP का पालन न करने का आरोप

प्रशांत जगताप ने आगे कहा,'महाराष्ट्र में मतदान से तीन दिन पहले तक मतदाताओं के नाम काटे और जोड़े गए. हमारे पास अपने दावे के समर्थन में आंकड़े हैं. महाराष्ट्र में ईवीएम और वीवीपैट पर एसओपी का पालन नहीं किया गया.'

Advertisement

दो राज्यों के परिणाम से मिली सीख के बाद फैसला

पुणे एनसीपी (SP) चीफ प्रशांत जगताप ने कहा,'अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि कैसे भाजपा नेताओं के आवेदनों के आधार पर दिल्ली के एक निर्वाचन क्षेत्र से 11 हजार मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की गई. महाराष्ट्र और हरियाणा से मिली सीख के बाद यह कार्रवाई की जा रही है.'

INDIA ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर क्या हुई बात?

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से INDIA ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर भी लगातार बयानबाजी हो रही है. इस मुद्दे पर शरद पवार और अरविंद केजरीवाल के बीच क्या बातचीत हुई इसे लेकर कुछ स्पष्ट जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे को लेकर भी बातचीत हुई है. दरअसल, टीएमसी के कई नेता यह मांग उठा चुके हैं कि अब INDIA ब्लॉक के नेतृत्व की जिम्मेदारी ममता बनर्जी को दी जानी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement