scorecardresearch
 

नागपुर के पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, BJP के गढ़ में किया कमाल

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पंचायत समिति के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के पदों पर हुए चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. पंचायत समिति की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

Advertisement
X
नागपुर के पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत
नागपुर के पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पंचायत समिति के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के पदों पर हुए चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. पंचायत समिति की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बड़ी बात ये है कि बीजेपी इस चुनाव में एक भी प्रमुख का पद नहीं जीत पाई है, उसके खाते में सिर्फ उपप्रमुख के तीन पद गए हैं. ऐसे में कांग्रेस ने इस चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त दी है.

Advertisement

बीजेपी के लिए ये हार ज्यादा बड़ी क्यों?

नतीजों की बात करें तो कांग्रेस ने 13 में से 9 प्रमुख पद अपने नाम किए हैं, वहीं 8 उपप्रमुख पर भी पार्टी का परचम लहराया है. वहीं बीजेपी के खाते में सिर्फ तीन उपप्रमुख गए हैं. बीजेपी के लिए ये हार ज्यादा बड़ी इसलिए भी मानी जा रही है कि क्योंकि कई बड़े नेता खुद इसी क्षेत्र से आते हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का ये गढ़ रहा है. लेकिन कांग्रेस ने इसी गढ़ को ध्वस्त करने का काम कर दिया है.

शिंदे-उद्धव के खाते में क्या गया?

वैसे इस चुनाव में एनसीपी ने भी तीन प्रमुख अपने नाम किए हैं और उद्धव ठाकरे वाले गुट ने भी एक प्रमुख पद जीता है. कांग्रेस की बात करें तो उसने साओनर, कमलेश्वर, परसेओनी, मोउड़ा, काम्पती, उमरेड, भीवापुर, कुही और नागपुर ग्रामीण में जीत हासिल की है. वहीं जो रामतेक सीट है, उस पर एकनाथ शिंदे की बालासाहेबांची शिवसेना को जीत मिली है.

Advertisement

इस चुनावी जीत पर कांग्रेस ग्रामीण यूनिट के अध्यक्ष राजेंद्र मुलक कहते हैं कि इन नतीजों ने बीजेपी को तोड़कर रख दिया है, उसे अपने गढ़ में हार मिली है. जहां से नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता आते हैं, वहां उसे हार मिली है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement