scorecardresearch
 

कटप्पा, बाहुबली और अजित पवार पर 'गद्दार' वाला वार... शरद पवार के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए पोस्टर

शरद पवार के दिल्ली स्थित घर 6 जनपथ रोड पर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की तरफ से ये पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में प्रफुल्ल पटेल को कटप्पा और शरद पवार को बाहुबली की जगह दिखाया गया है. पोस्टर में प्रफुल्ल पीछे से शरद पवार पर वार करते दिख रहे हैं. 

Advertisement
X
शरद पवार के घर के बाहर लगे बाहुबली वाले पोस्टर
शरद पवार के घर के बाहर लगे बाहुबली वाले पोस्टर

अजित पवार और शरद पवार खेमों के बीच अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. एनसीपी चीफ शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास के बाहर अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ 'बाहुबली' फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में शरद पवार से बगावत करने वाले नेताओं को 'गद्दार' बताया गया है. इतना ही नहीं पोस्टर में प्रफुल्ल पटेल बाहुबली फिल्म के कटप्पा की तरह शरद पवार को पीछे से तलवार घोंपते दिख रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, अजित पवार ने 2 जुलाई को चाचा शरद पवार से बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ एनसीपी के 8 विधायकों ने भी शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद से एनसीपी शरद पवार और अजित पवार गुट में बंट गई. दोनों गुटों ने बुधवार को बुलाई बैठक में शक्ति प्रदर्शन भी किया था.

एनसीपी की स्टूडेंट विंग ने लगाए पोस्टर

शरद पवार के दिल्ली स्थित घर 6 जनपथ रोड पर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की तरफ से ये पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में प्रफुल्ल पटेल को कटप्पा और शरद पवार को बाहुबली की जगह दिखाया गया है. पोस्टर में प्रफुल्ल पीछे से शरद पवार पर वार करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

एनसीपी दफ्तर से हटाए गए अजित के पोस्टर

दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर NCP दफ्तर में पुराने पोस्टर हटाकर नए पोस्टर लगाए गए हैं. पुराने पोस्टर में शरद पवार के साथ कहीं अजित पवार तो कहीं प्रफुल्ल पटेल नजर आ रहे हैं. इन पोस्टरों को हटा दिया गया है. जबकि नए पोस्टर्स में शरद पवार और सुप्रिया सुले नजर आ रहे हैं. 

 

शरद पवार ने दिल्ली में बुलाई बैठक

 एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. यह बैठक शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी. बैठक के लिए शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. 

चुनाव आयोग पहुंची एनसीपी पर दावे की जंग

एनसीपी पर दावे की जंग चुनाव आयोग पहुंच गई. दोनों गुटों ने पार्टी और सिंबल पर दावे को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया. अजित गुट की ओर से चुनाव आयोग में दाखिल याचिका में अजित पवार को एनसीपी का असली बॉस बताया गया है. 

- अजित पवार ने NCP पर दावा करते हुए चुनाव आयोग में हलफनामे दायर कर कहा है, 30 जून 2023 को पार्टी के विधायी और संगठनात्मक विंग के सदस्यों ने भारी बहुमत से प्रस्ताव पास कर अजित पवार को एनसीपी का प्रमुख चुना है. अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में यह भी कहा गया कि शरद पवार का साथ छोड़ने वाले प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे. 
 
- शरद पवार की ओर से चुनाव आयोग में कैविएट याचिका फाइल की गई है. शरद पवार गुट की ओर से कहा गया है कि चुनाव आयोग कोई भी फैसला करने से पहले उनकी बात भी सुने. साथ ही शरद पवार गुट ने शिंदे सरकार में शपथ लेने वाले 9 मंत्रियों की जानकारी चुनाव आयोग को दी है. एनसीपी ने चुनाव आयोग को बताया कि उन नेताओं को पार्टी बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि पार्टी के लाइन से हटकर उन्होंने यह फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement