scorecardresearch
 

TMC में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का बढ़ा कद, बनाए गए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है, जबकि एक्ट्रेस सायोनी घोष को तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है.

Advertisement
X
TMC में बड़ा फेरबदल (फाइल फोटो)
TMC में बड़ा फेरबदल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सायोनी घोष को तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली
  • शनिवार को ममता बनर्जी ने पार्टी की बैठक बुलाई थी

बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रंचड जीत दर्ज करने वाली TMC में बड़ा फेरबदल हुआ है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है, जबकि एक्ट्रेस सायोनी घोष को तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है.

Advertisement

शनिवार को ममता बनर्जी ने पार्टी की बैठक बुलाई थी, जिसमें ये ऐलान हुआ. इसके अलावा काकोली घोष को महिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि पुर्णेंदू बोस को टीएमसी (किसान, अध्यक्ष) बनाया गया है. 

बंगाल चुनाव से पहले लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के बहाने विपक्ष ने ममता बनर्जी पर परिवारवाद के आरोप लगाए थे. हालांकि अब पार्टी ने प्रचंड जीत के बाद अभिषेक बनर्जी को नई ज़िम्मेदारी दे दी है.  इससे पहले महासचिव की जिम्मेदारी दिनेश त्रिवेदी के पास थी, जो चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।

वहीं, TMC की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी का "एक व्यक्ति, एक पद" का फार्मूला है.''पार्टी बंगाल के बाहर संगठन का विस्तार करने की योजना बना रही है.''  अभिषेक बनर्जी अभी पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष थे. उन्होंने युवा विंग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

बता दें कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में काफी मेहनत की थी. विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो बीजेपी को 77 सीटों से संतोष करना पड़ा था. 

चुनाव से पहले कोल घोटाले मामले में सीबीआई की टीम टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थी. सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला कोनोटिस थमा दिया था. इसके बाद ममता बनर्जी ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

 

Advertisement
Advertisement