राज्यसभा में अकसर सभापति जगदीप धनखड़ को सदस्यों के साथ चुटीली मज़ाक करते देखा जा सकता है. आज भी सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति के बीच हंसी ठिठोली हुई, जिससे सदन का माहौल खुशनुमा हो गया. जबकि, मल्लिकार्जुन खड़गे जो विषय उठाना चाहते थे, उससे अब तक सभा में सिर्फ हंगामा या वॉकआउट ही होता आया है.
असल में, सभापति ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने का अनुमति दी. अपनी सीट से उठते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा 'मैं हाथ उठा-उठाकर थक गया...इसलिए एकदम उठ गया. मैं डीसेंसी दिखाना चाहता था. मैं पांच मिनट से हाथ उठा रहा हूं...अंगुली उठाकर आपका ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा हूं.'
'अपना स्तर ऊपर उठाइए'
इसपर सभापति ने कहा- 'सर आप तो मुझे अंगुली पकड़कर रास्ता दिखा सकते हैं. आपका एक्सपीरियंस इतना ज्यादा है.' इसपर मल्लिकार्जुन बोले- 'वो एक्सपीरियंस यहां काम नहीं आ रहा है.' सभापति ने जवाब दिया- 'यही तो मैं कह रहा हूं खड़गे जी, Use your experience.अपने अनुभव का इस्तेमाल कीजिए. जिससे इस पवित्र सदन की प्रतिष्ठा न गिरे. अपना स्तर ऊपर उठाइए.' इसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से अपना पॉइंट रखने के लिए कहा.
इसपर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'मैं इतना नहीं कर सकता, जितना आप कर सकते हैं, आप महान वकील रहे हैं. मैं एक छोटा सा वकील रहा हूं, बस एक साल प्रैक्टिस की और नौकरी छोड़कर एमएलए बन गया. और आज तक मैं विधान मंडल में ही हूं. इसलिए मैं इसपर और कहना नहीं चाहता.'
उन्होंने आगे कहा, 'आप बार-बार जो हमें सलाह दे रहे हैं, हिदायत दे रहे हैं, तो मैं आपका स्वागत करता हूं लेकिन दूसरे मेंबर्स जो कहते हैं, कृपया करके उस बात को भी आप सुनेंगे, मैं ऐसी आशा करता हूं. मुझे कोई पावर नहीं है. सदन में कहा गया कि आप गलत नोटिस दे रहे हो. और बाहर यही जाता है कि कोई मेंबर रूल नहीं देखता, किताब नहीं पढ़ता, सीधा आता है और कुछ न कुछ बोल देता है. ये बात सदन के बाहर जाती है और मीडिया में भी यही आता है.'
'आप मर्द को औरत और औरत को मर्द बना सकते हो'
खड़गे ने आगे कहा, मैं आपका ध्यान खींचना चाहता हूं. जब आपको रेसिड्यूरी पावर है, उसी के तहत आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी रूल अगर रूल में भी नहीं हैं, तो आपको ये पावर है कि आप मर्द को औरत और औरत को मर्द बना सकते हो.' उनकी ये बात सुनकर संसद में ठहाके लगने लगे. तब उन्होंने समझाया कि ये पावर है. उन्होंने बतााया कि इसका जिक़्र ब्रिटेन की संसद में किया गया है.
इसपर सभापति ने अपने लेहज़े में कहा कि 'मुझे कुछ सीटों का भौतिक विश्लेषण करना पड़ेगा.' तब मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा देखिए ब्रिटेन संसद में कहा गया है कि संसद को सभी अधिकार हैं, सिर्फ एक अधिकार नहीं है. कि वो स्त्री को पुरुष बनाए या पुरुष को स्त्री बनाए. ये छोड़कर उसे सारी पावर है. हम यही फॉलो करते हैं.'
इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'हम आपसे आग्रह करते हैं कि चीन सीमा पर अतिक्रमण कर रहा है, घर बना रहा है, पुल बना रहा है. वह वहां तोपखाने बना रहे हैं, कारखाने बना रहे हैं. यह महत्व का मुद्दा है. अगर इसपर चर्चा नहीं करेंगे, तो किसपर करेंगे. रूल को सस्पेंड करें और इसपर चर्चा करें.'
सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी कहा कि एक पद की गरिमा होती है. लेकिन अगर वह खुद ही अपनी गरिमा गिराने में लगा रहे, तो उससे हम पूरे सदन की गरिमा न गिराएं. उन्होंने कहा कि विपक्ष हंगामा करके सदन का नहीं, अपना स्तर गिरा रहा है.