scorecardresearch
 

'शशि थरूर मेरे एग्जामिनर नहीं...', कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तुलना पर बोले खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान है. इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वे नहीं चाहते हैं कि उनकी तुलना शशि थरूर से की जाए. खड़गे ने कहा कि थरूर अगर अध्यक्ष बनते हैं तो वे अपना एजेंडा लागू करने के लिए स्वतंत्र हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला है
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला है

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अंतिम चरण में है. इसके लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है. अध्यक्ष पद की  रेस में कांग्रेस के दो दिग्गज चल रहे हैं. इनमें सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर शामिल हैं. इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना शशि थरूर से हो रही है. खड़गे ने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि उनकी तुलना शशि थरूर से हो. आजतक से बातचीत के दौरान खड़गे से कांग्रेस में 'शक्ति के विकेन्द्रीकरण' के थरूर के प्लान पर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि वे अपनी तुलना शशि थरूर से नहीं करना चाहते हैं. वे मेरे एग्जामिनर नहीं हैं.

Advertisement

बता दें कि शशि थरूर ने कांग्रेस में अहम बदलाव का वादा अपने घोषणापत्र में किया है. इस मुद्दे पर जब मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं  नहीं चाहता हूं कि मेरी तुलना शशि थरूर से हो.  

खड़गे ने कहा कि थरूर अपने एजेंडे के साथ आगे जाने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन उनका एजेंडा उदयपुर संकल्प को लागू करना है. मई में पार्टी ने इस संकल्प पत्र को अपनाया था. इसमें तीन बिंदुओं पर फोकस किया गया है. ये बिन्दू हैं लोगों का मत समझना, चुनावी प्रबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग. कांग्रेस नेता ने कहा कि ये सभी संकल्प सभी वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों से संपर्क करने के बाद लिया गया. 

खड़गे ने कहा है कि मैं किसी से अपनी तुलना नहीं करना चाहता हूं. मैं ग्रासरूट कार्यकर्ता हूं. आप हमारी तुलना मत कीजिए. 

Advertisement

कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि क्या पार्टी में बदलाव लाने और इसे मौजूदा दौर से निकालने के लिए एक युवा चेहरे की जरूरत है? इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि वे संगठन के आदमी हैं और उन्हें पार्टी की गहरी जानकारी है. उन्होंने कहा कि वे इन सेवाओं का इस्तेमाल करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने यह कभी नहीं कहा कि आप मेरे उम्मीदवार हैं. 

रबर स्टाम्प, रिमोट कंट्रोल पर दिया जवाब

मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन सवालों का भी जवाब दिया जहां उन्हें कथित तौर पर गांधी परिवार का रबर स्टाम्प और रिमोट कंट्रोल से चलने वाला कांग्रेस का नेता कहा जा रहा है. खड़गे ने कहा कि ये लोगों द्वारा बातें फैलाई जा रही है, हमलोग सामूहिक फैसला लेते हैं. मैं लोकतंत्र में विश्वास करता हूं मैं फैसला संगठन के लोगों से बात कर लेता हूं. सोनिया जी के पास कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 20 सालों का अनुभव है, उन्होंने पार्टी और सरकार के हित में अच्छे फैसले लिए हैं क्या मुझे उनसे सलाह नहीं लेनी चाहिए? खड़गे ने कहा कि मैं अध्यक्ष बनता हूं तो स्वभाविक रूप से सभी अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लूंगा. आप सिर्फ गांधी परिवार को लेकर टारगेट क्यों कर रहे हैं? 

Advertisement

शशि थरूर मेरे एग्जामिनर नहीं हैं

खड़गे से जब पूछा गया शशि थरूर इसी आलाकमान कल्चर को खत्म करना चाहते हैं. तो उन्होंने कहा कि वे इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं. खड़गे ने कहा कि शशि थरूर मेरे एग्जामिनर नहीं हैं.  मैं अपने दम पर ब्लॉक अध्यक्ष से यहां तक पहुंचा हूं, क्या तब शशि थरूर वहां थे. उन्होंने कहा कि मैं संगठन का आदमी हूं मैं जानता हूं कौन क्या है? किसकी किस चीज में विशेषज्ञता है. मैं पूरी टीम बनाकर काम करूंगा.  


 

Advertisement
Advertisement