scorecardresearch
 

अध्यक्ष खड़गे का बड़ा फैसला, CWC की जगह बनाई नई कमेटी

कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उनकी तरफ से CWC की जगह एक दूसरी कमेटी का गठन कर दिया गया है. उस कमेटी में 47 सदस्यों को जगह दी गई है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (पीटीआई)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (पीटीआई)

कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उनकी तरफ से CWC की जगह एक दूसरी कमेटी का गठन कर दिया गया है. उस कमेटी में 47 सदस्यों को जगह दी गई है. लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, एके अंटनी जैसे नामों को जगह दी गई है. 

Advertisement

अब यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि कांग्रेस में हर बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) द्वारा लिया जाता है. उस कमेटी में कुल 23 सदस्य होते हैं. लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने उस कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को ही खत्म कर दिया है. उसकी जगह उन्होंने एक नई कमेटी बना दी है जिसमें 47 सदस्यों को जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि अब ये कमेटी कई बड़े फैसले लेगी. 

जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिकार्जन खड़गे ने कांग्रेस के संविधान को ध्यान में रखते हुए ही इस नई कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, उसमें साफ लिखा है कि कांग्रेस के आर्टिकलXV (b) के तहत इस स्टीरिंग कमेटी का गठन किया गया है जो अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह काम करेगी. 

Advertisement

खड़गे ने अपनी इस टीम के कई बड़े चेहरों को जगह दी है. लिस्ट में अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, हरीश रावत, जयराम रमेश,केसी वेणुगोपाल, मीरा कुमार, पीएल पुणिया, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला को भी शामिल किया गया है. लेकिन सवाल ये है कि इस कमेटी में शशि थरूर को क्यों शामिल नहीं किया गया. उनके नाम की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं, इस पर अलग-अलग राय थीं.

जानकारी के लिए बता दें कि अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को एक अच्छे अंतर से हरा दिया था. उस चुनाव में खड़गे को एक तरफ 7897 वोट मिले तो वहीं शशि थरूर को 1072 वोटों से संतुष्ट होना पड़ गया. बड़ी बात ये रही उस जीत के साथ कांग्रेस को पूरे 24 साल बाद एक गैर गांधी अध्यक्ष मिला.

Advertisement
Advertisement