scorecardresearch
 

'राहुल गांधी के नेतृत्व में ही आएगी गैर BJP सरकार' , हैदराबाद में मल्लिकार्जुन खड़गे ने KCR पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहली बार भाषण दिया. हैदराबाद में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए खड़गे ने तेलंगाना के सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि KCR हर राज्य में जाकर नेताओं से मिल रहे हैं. किसी को गले लगा रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें अपना घर संभालना चाहिए.

Advertisement
X
राहुल गांधी/मल्लिकार्जुन खड़गे
राहुल गांधी/मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को हैदराबाद में 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर भी जमकर निशाना साधा.  खड़गे ने कहा, 'ये (KCR) कहते हैं, हम देश में गैर भाजपा सरकार लाना चाहते हैं. अगर गैर BJP सरकार कोई लाएगा तो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में हम लाएंगे. हमारे पास उतनी ताकत है.'

Advertisement

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आज KCR हर राज्य में जाकर नेताओं से मिल रहे हैं. किसी को गले लगा रहे हैं तो किसी के कंधे पर शॉल डाल रहे हैं. वो कोलकाता गए, फिर बिहार गए, तमिलनाडु गए. आखिर क्यों? पहले उन्हें अपना घर संभालना चाहिए. 

लड़ाई के लिए तैयार कांग्रेस

खड़गे ने आगे कहा कि जो पार्टी (कांग्रेस) कन्यकुमारी से कश्मीर तक जिंदा है और लड़ने को तैयार है. उसे आप (KCR) कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. संसद में जब कृषि सुधार बिल से लेकर हर बिल का कांग्रेस विरोध करती रही, तब केसीआर के लोग भाजपा से जाकर मिलते रहे. इसके बाद भी केसीआर कहते हैं कि हम देश में गैर भाजपा सरकार लाना चाहते हैं. 

KCR और मोदी में फर्क नहीं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज यहां (तेलंगाना) में KCR की हुकूमत है. KCR के पास हुकूमत कहां से आई. तेलंगाना के लोगों ने उन्हें ये हुकूमत दी और अब वो तेलंगाना के लोगों को ही खत्म करने पर तुले हुए हैं. किसी की जमीन छीन रहे हैं, किसी को दबाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं किसी को जेल में डाल रहे हैं. KCR और मोदी में कोई फर्क नहीं है.

Advertisement

यात्रा को बताया ऐतिहासिक

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में लाखों लोग शामिल हो रहे हैं. मैं हैदराबाद में इस यात्रा में शामिल हो रहा हूं, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मोदी सरकार देश को बांटने और नफरत फैलाने की कोशिश में लगी हुई है. लेकिन राहुल गांधी एक महान मिशन के साथ 3500 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं. वो इस यात्रा में हर जाति और मजहब के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. 

बांटना चाहती है केंद्र सरकार

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि ये सरकार देश को भाषा के साथ-साथ दूसरे कई आधार पर बांटना चाहती है. हैदराबाद एक ऐसी जगह है, जहां हर धर्म के लोग सद्भावना के साथ रहते हैं. मैं इसे अपना घर मानता हूं और लगातार यहां के लोगों से मिलता रहता हूं. कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों की इच्छा के हिसाब से काम करती है और इसलिए लोगों की मांग पर उन्हें तेलंगाना दे दिया गया. यह ऐतिहासिक फैसला सोनिया गांधी ने लिया था.

Advertisement
Advertisement