बुधवार के दिन बंगाल सरकार द्वारा बंगला सगीत मेला 2020 की शुरुआत की गई, जिसमें ममता बनर्जी भी पहुंची. इसी दौरान आदिवासी संगीतकार बसंती हेम्ब्रम पुरुष्कार लेने पहुंची. उस समय बसंती हेम्ब्रम एक संगीत पर थिरकने के अंदाज में ही थीं कि इतने में ही ममता बनर्जी ने भी साथ में नाचने का मन बना लिया और बसंती हेम्ब्रम का हाथ थाम लिया. फिर क्या था स्टेज पर ही ममता बनर्जी ने पैरों को आगे पीछे करके डांस करना शुरू कर दिया. ये वीडियो आप नीचे के ट्वीट में देख सकते हैं.
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee broke into a dance during the opening of Bangla Sangeet Mela 2020 in Kolkata yesterday pic.twitter.com/TLDQOvyXBr
— ANI (@ANI) December 24, 2020
इससे पहले भी ममता बनर्जी संगीत से जुड़े वाद्ययंत्रों को बजाती दिखी हैं. संगीत में उनकी रुचि ने ही उन्हें स्टेज पर डांस करने के लिए बाध्य कर दिया.
देखें- आजतक LIVE
इस दौरान ममता ने कहा कि ''हम सभी संगीत के वाद्ययंत्रो की तरह अलग-अलग दिख सकते हैं, हमारे रंगरूप अलग हो सकते हैं, हमारे सरनेम (उपनाम) अलग हो सकते हैं, मगर हम सब एक परिवार का हिस्सा हैं, संगीत लोगों को तोड़ता नहीं बल्कि जोड़ता है. हिन्दू, मुस्लिम, इसाई, सिख, बुद्ध, जैन सब एक हैं. मैं इस मंच से यही संदेश देना चाहती हूं.''
इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बंगाल को 'गुजरात' नहीं बनने देंगी. आपको बता दें कि बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि भाजपा बंगाल को दूसरा गुजरात बना देगी.
कोलकाता एयरपोर्ट के पास आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने संथालियों के स्वागत गीत पर डांस किया था. इस दौरान बांग्ला संगीत मेला 2020 और विश्व बांग्ला संस्कृति उत्सव का भी उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में आदिवासी संगीतकार बसंती हेम्ब्रम को संगीत सम्मान से सम्मानित किया गया.