तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पीएम चेहरा बनाने की वकालत की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में धूल चटा दिया था और 2024 में वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगी और इसी कारण से वे प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्य चेहरा हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी क्यों नहीं पीएम का चेहरा हो सकती हैं ? उन्होंने साबित करके दिखाया है. ममता बनर्जी स्ट्रीटफाइटर हैं और पीएम मैटेरियल भी. ममता के अंदर क्षमता है कि वे देश का नेतृत्व कर सकती हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा वह चुनाव जीतने के बाद पता चल जाएगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विपक्षी एकता को एकजुट करने की पहल करनी चाहिए. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच चल रही विवाद को लेकर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री का पद मिलना चाहिए. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव काफी पॉपुलर हैं और युवा पीढ़ी उसको पसंद करती है. मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलनी चाहिए और उसको भविष्य में मिलेगी भी. हालांकि, वे कब मुख्यमंत्री बनेंगे, यह महागठबंधन के नेताओं को तय करना है
राहुल गांधी ने जिस तरीके से पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस पर बंगाल में हिंसा, घोटाले और गोवा में कांग्रेस के द्वारा बीजेपी को मदद पहुंचाने को लेकर हमला बोला, उसको लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए लोग इस तरीके के राजनीतिक बयान देते रहते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की दिल्ली में गिरफ्तारी को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी पहले विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती थी और अब राज्य की पुलिस का भी इस्तेमाल कर रही है.