पश्चिम बंगाल के पुरुलिया दौरे पर गईं सीएम ममता बनर्जी लगातार तल्ख तेवर दिखा रही हैं. सोमवार को डीएम की क्लास लगाने के बाद आज मंगलवार को उन्होंने प्रशासनिक बैठक के दौरान कई मुद्दों पर विस्तार से बात की. उनकी तरफ से पुरुलिया सीट पर टीएमसी को मिली हार के बारे में भी जिक्र किया गया. साफ कहा गया कि बीजेपी ने यहां झूठा प्रचार किया था.
ममता कहती हैं कि पुरुलिया में हमारे लोगों से हो सकता है कि गलती हुई हो. जिसके लिए यहां के लोगों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया. जीतने के बाद भाजपा सांसद, विधायक अब दिखाई नहीं पड़ते. बीजेपी, सीपीएम, कांग्रेस हमारे नाम पर झूठा प्रचार करते रहते हैं. तृणमूल सरकार लक्ष्मी भंडार, रूपश्री, कन्याश्री, राशन, स्मार्टफोन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दे रही है.
सीएम आगे बताती हैं कि अगर सब तृणमूल करें तो बीजेपी-सीपीएम खाएंगे लॉलीपॉप? तृणमूल कर्मी हमारी संपत्ति हैं. कोई गलती करने पर हम 2 थप्पड़ मार सकते हैं. क्योंकि वे हमारे भाइयों की तरह हैं. आप हार गए तो क्या हुआ? हम चाहते हैं कि आप लोगों के साथ रहें. बीजेपी-सीपीएम को यहां से एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पुरुलिया में एक फिल्म सिटी बनाएंगी. एक हवाई अड्डा बनवाएंगी. रघुनाथपुर में 72,000 करोड़ रुपये का उद्योग होगा.
इसके अलावा ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उनके मुताबिक केंद्र की तरफ से गरीबों का पैसा नहीं दिया जा रहा है. वे कहती हैं कि दिल्ली सरकार हमारे यहां से सारे टैक्स ले लेती है. वहां से 40 फीसदी ही देती है. मैं कह रही हूं, या तो ग़रीबों को पैसा दो या विदाई ले लो. 100 दिन का पैसा नहीं देने पर अगले 5-6 तारीख को सभी ब्लॉकों में सभाएं और जुलूस निकालेंगे. वोट आने पर गरीब लोगों को गैस देने की बात करते हैं लेकिन अभी गैस खरीदने पर 800 रुपये का खर्च आता है.
विपक्षी नेताओं पर हो रही सीबीआई कार्रवाई के लिए ममता ने केंद्र को जिम्मेदार माना. उनकी नजरों में सत्ता में एक फर्जी सरकार बैठी है जो कभी लालू प्रसाद के घर सीबीआई भेज रही है. भाजपा मंत्रियों के घर-घर सीबीआई-ईडी को जाना चाहिए. अगर खुद ऐसा करें तो सात खून माफ. ममता ने जोर देकर कहा कि बीजेपी 2024 में नहीं लौटने वाली है, वो कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन लोगों ने मन बना लिया है.