पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को अवैध करार दिया. इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट-2022 में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सरकार जीती है, लेकिन महाराष्ट्र का दिल नहीं जीता.
विपक्ष मुक्त भारत पर ये बोली ममता
कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष मुक्त भारत के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा-मैं हमेशा हंसती हूं. अपोजिशन मुक्त भारत. भाजपा ने क्या अपोजिशन मुक्त भारत बनाने की मुहिम चला रखी है. ममता ने कहा कि मैंने राजीव गांधी जी, नरसिम्हा राव जी, एच. डी. देवगौड़ा जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी और मनमोहन सिंह जी की सरकार के साथ काम किया है. कई सरकारें देखी हैं, लेकिन मैंने कभी भी इस तरह की विंडिक्टिव सरकार नहीं देखी.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने सत्ता जीती
ममता ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए अपनी पॉवर का गलत उपयोग किया है. भाजपा को क्यों जल्दी है. महाराष्ट्र सरकार को मनी पॉवर, ईडी पॉवर, सीबीआई पॉवर से गिरा दिया. यह अनएथिकल सरकार है. उन्होंने वहां की सरकार को जीता है, लोगों का दिल नहीं जीता है. देश नहीं जीता है.
जब उनसे पूछा गया कि 2019 के चुनाव में तो भाजपा और शिवसेना के गठबंधन को ही जनादेश मिला था. इस पर इस पर ममता ने कहा कि हमें पिछली बातों को याद नहीं रखना चाहिए. लोग बदला लेंगे. लोग बुलडोजर बन जाएंगे. आपकी ताकत के गलत उपयोग का बदला लेंगे. अगला चुनाव भाजपा और लोगों के बीच होगा.
महाराष्ट्र में 'पास' हुई शिंदे सरकार
महाराष्ट्र विधानसभा में आज एकनाथ शिंदे सरकार की अग्निपरीक्षा थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार को आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना था. बीजेपी के सहयोग से बनी इस सरकार ने 164 मत के समर्थन से सदन में अपना बहुमत साबित किया. इस दौरान सदन में बार-बार ED-ED (प्रवर्तन निदेशालय) के नारे लगाए जा रहे थे. इस पर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''हां महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी है. इसमें E मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है.''