scorecardresearch
 

महुआ मोइत्रा विवाद में ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, दिसंबर में दिल्ली कूच करने का किया ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा- पब्लिक फंडिंग से मंदिर बनाकर उनको लगता है कि वे इतिहास बना रहे हैं. हम मंदिर बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लेते. मैंने छठ पूजा पर देखा कि आरएसएस ने एक कैंप खोला था. मैं आपसे कहूंगी कि आप उस व्यक्ति का समर्थन न करें जिसने हमारे देश को सबसे ज्यादा नष्ट किया है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. (फोटो: X/@AITC)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. (फोटो: X/@AITC)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर शब्द बाण छोड़े. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में फाइनल को छोड़कर अपने सभी मैच जीते, लेकिन फाइनल में 'पनौती' ने भाग लिया था, इसलिए हार गए. उन्होंने कहा कि अगर फाइनल मैच कोलकाता या मुंबई में होता तो भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप जीत जाती.

Advertisement

बिना नाम लिए भाजपा और पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने पूछा, 'आप हंस रहे हैं कि हमारे कई मंत्री जेल में हैं. जब आप सत्ता में नहीं होंगे तो कहां होंगे, सेल में?' केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, 'वे हमसे कह रहे हैं कि आपको गेरुआ में सब कुछ बदलना होगा अन्यथा आपको पैसा नहीं मिलेगा. मैंने उनसे कहा कि हमें आपके पैसों की जरूरत नहीं है. वो सत्ता में सिर्फ तीन महीने और हैं. केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया कि 70000 लोगों ने देश छोड़ दिया. वह सरकारी फंड पर खाना खाते फिर रहे हैं, ट्रॉफी दे रहे हैं और रंगीन जिंदगी जी रहे हैं.'

महुआ मोइत्रा मामले में पहली बार बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महुआ मोइत्रा और उनके खिलाफ लगाए गए कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को संसद निष्कासित करने की योजना बनाई जा रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मोइत्रा के प्रस्तावित निष्कासन से उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में मदद मिलेगी.

Advertisement

ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर पश्चिम बंगाल को फंड रिलीज नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'वे कोई फंड नहीं दे रहे हैं. ऐसा लगता है मानों केंद्र में हिटलर बैठा हो. उनका कहना है कि वह चाय बेचकर जीवन जी रहे हैं. यह डकैतों की सरकार है. हर बार नहीं, नहीं और नहीं. अब लोग आपसे कहेंगे, नहीं, नहीं, और नहीं. उन्होंने जीएसटी लेने के बहाने पैसे जमा किए हैं. उनके पास बहुत पैसा है. आर्थिक भंडार शून्य हो गया है.'

'ऐसा मत सोचिए कि आप हमेशा सत्ता में बने रह पाएंगे'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'पब्लिक फंडिंग से मंदिर बनाकर उनको लगता है कि वे इतिहास बना रहे हैं. हम मंदिर बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लेते. मैंने छठ पूजा पर देखा कि आरएसएस ने एक कैंप खोला था. मैं आपसे कहूंगी कि आप उस व्यक्ति का समर्थन न करें जिसने हमारे देश को सबसे ज्यादा नष्ट किया है. उन दोनों की जोड़ी ने. आप करोड़ों की संपत्ति बना रहे हैं. आप सोच रहे हैं कि दिल्ली की सत्ता में बैठकर आप सुरक्षित हैं. ऐसा मत सोचिए कि आप हमेशा सत्ता में बने रह पाएंगे.'

ममता बनर्जी ने केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब भी चुनाव आता है, वह कहते हैं कि मैं किसानों को 12 हजार रुपये दूंगा. जैसे उन्होंने कहा था कि मैं 15 लाख दूंगा. यह एक जुमला पार्टी है. वे बाहुबल के दम पर सब कुछ कर रहे हैं. सभी खेल महासंघों को राजनीतिक दलों ने अपने कब्जे में ले लिया है. क्रिकेट में गेरुआ. कबड्डी में गेरुआ. अगर वे हमारे 4 लोगों को जेल में डाल रहे हैं, तो मैं आज घोषणा कर रही हूं कि मैं उनके 8 लोगों को सलाखों के पीछे डालूंगी.'

Advertisement

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद आएंगी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने ऐलान किया की वह शीतकालीन सत्र शुरू होने पर संसद में जाएंगी और प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगेंगी. उन्होंने कहा, 'संसद सत्र के दौरान हम दिल्ली जाएंगे. मैं सभी सांसदों के साथ संसद जाऊंगी और पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगूंगी. समय नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरेंगे. हम फिर दिल्ली चलो करेंगे. केंद्र को हमें 100 दिन का पैसा देना होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement