scorecardresearch
 

भवानीपुर उपचुनाव: ममता बनर्जी ने भरा पर्चा, BJP ने प्रियंका टिबरेवाल को बनाया उम्मीदवार

Bhawanipur By Election: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ेंगीं. बीजेपी ने प्रिंयका टिबरेवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगीं
ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगीं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भवानीपुर से उपचुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
  • 30 सितंबर को उपचुनाव, 3 अक्टूबर को गिनती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर उपचुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. ममता अलीपुर में पर्चा दाखिल करने पहुंची थीं. बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा. बीजेपी ने इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस इस सीट से कैंडिडेट नहीं उतारेगी.

Advertisement

भवानीपुर सीट के लिए उपचुनाव 30 सितंबर (गुरुवार) को होगा. इसी दिन पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के साथ-साथ ओडिशा के पिपली निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे. वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी.

बीजेपी की तरफ से कौन?

भवानीपुर सीट से ममता के खिलाफ कौन लड़ेगा, बीजेपी ने आज ही इसका फैसला किया है. बीजेपी की तरफ से प्रिंयका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. 

पढ़ें - जानिए कौन हैं प्रियंका टिबरेवाल जिन्हें बीजेपी ने ममता के खिलाफ उतारा? कोर्ट में TMC को दे चुकी हैं टक्कर

कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

भवानीपुर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी. पहले कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने का वादा किया था, लेकिन बाद में उसे यू-टर्न ले लिया था. 8 सितम्बर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि एआईसीसी के निर्देश के अनुसार, कांग्रेस 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले न तो बनर्जी के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगी और न ही उनके खिलाफ प्रचार करेगी.

Advertisement

गैर बंगाली हिन्दू वोटर्स का गुस्सा, मुस्लिम मतों में बिखराव, भवानीपुर से क्यों भंग हुई दीदी की 'ममता'

वहीं वाम मोर्चा ने भवानीपुर विधानसभा से माकपा नेता श्रीजीब विश्वास को उम्मीदवार बनाया है. ममता बनर्जी की इस पारंपरिक सीट को टीएमसी विधायक सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने खुद खाली कर दिया था. दरअसल, ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से हार गई थीं. अब सीएम बने रहने के लिए उनका कहीं से विधायक के तौर पर चुना जाना जरूरी है.

  • क्या भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी को टक्कर दे पाएगी बीजेपी?

Advertisement
Advertisement