कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) सोमवार शाम से ट्विटर पर काफी चर्चा में हैं. इसकी मुख्य वजह है कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी की गईं उनकी तस्वीरें. खास बात यह है कि अय्यर के सभी फोटो बिना किसी शीर्षक के शेयर किए गए हैं. कांग्रेस के इस शिगूफे को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और तरह तरह के कयास लगाने में जुटे हैं.
दरअसल, सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने सदन में कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को "टुकड़े-टुकड़े गिरोह की लीडर" करार दिया.
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 7, 2022
इसके कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल से मणिशंकर अय्यर की तस्वीर बिना कैप्शन यानी शीर्षक के शेयर की. इसको देख सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि शायद कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने भी अपने वरिष्ठ नेता की अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर डालीं.
https://t.co/uX9I7mGzZo pic.twitter.com/y770zuw3gy
— Telangana Congress (@INCTelangana) February 7, 2022
https://t.co/RSOK7tqv5b pic.twitter.com/3obk6gXyhO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 7, 2022
कांग्रेस के यह अनोखा शिगूफा छेड़कर ट्विटर यूजर्स को काफी भ्रमित कर दिया है. मणिशंकर अय्यर की बिना कैप्शन वाली तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में कुछ यूजर्स बिना सोचे-समझे शोक संदेश लिख रहे हैं, तो और दूसरे यूजर्स कांग्रेस से फोटो पोस्ट करने की वजह पूछ रहे हैं.
सिविल सेवा से राजनीति में आए थे अय्यर
बता दें कि एक भारतीय विदेश सेवा (IFS) अफसर से राजनेता बने मणिशंकर अय्यर तीन बार के लोकसभा सांसद रह चुके हैं, जिन्हें कांग्रेस 2010 से 2016 तक राज्यसभा के लिए भी नामित कर चुकी है.
विवादास्पद बयानों से है नाता
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद अय्यर को 2017 में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, मणिशंकर अय्यर के निलंबन को कांग्रेस पार्टी ने 9 महीने बाद यानी 2018 के अगस्त में रद्द कर दिया था.
हाल ही में बटोरी थीं सुर्खियां
अपने विवादास्पद बयानों के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस नेता अय्यर ने पिछले साल नवंबर माह में सुर्खियों में रहे. दरअसल, जवाहरलाल नेहरू की 132वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए अय्यर ने कहा था, हम इस देश के सभी नागरिकों को भारतीय मानते हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो मौजूदा समय सत्ता में बैठे हैं, उनका मानना है कि 80 फीसदी लोग ही सच्चे भारतीय हैं जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं. बाकी लोग भारतीय नहीं हैं, वो देश में मेहमान की तरह हैं, जिन्हें यहां से वह कभी भी निकाल सकते हैं.