बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती के घर अब शहनाई बजने जा रही है. उनके भतीजे आकाश आनंद की शादी उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेता राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी से तय कर दी गई है. अशोक सिद्धार्थ को मायावती का सबसे करीबी माना जाता है.
बसपा के बेहद करीबी सूत्रों के मुताबिक, मायावती के भतीजे आकाश आनंद लगातार पार्टी को संभाल रहे हैं. ऐसे में उनकी शादी मायावती ने अपने खास डॉ. अशोक सिद्धार्थ की बेटी से तय कर दी है. अशोक सिद्धार्थ साल 2016 में राज्यसभा सदस्य नामित हुए थे और आंध्र प्रदेश के वह प्रभारी भी नियुक्त किए गए. मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के रहने सिद्धार्थ एमबीबीएस डॉक्टर हैं.
वहीं, आकाश आनंद लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कर चुके हैं. उनकी राजनीति में एंट्री साल 2017 में हुई थी, जब वह सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ मंच पर दिखे थे. आकाश फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं.
डॉ. अशोक सिद्धार्थ और आकाश आनंद दोनों ही आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों में दौरे पर भी साथ-साथ नजर आए थे. यही नहीं, अशोक और उनके होने वाला दामाद दोनों ही बहुजन समाज पार्टी में पूरी तरीके से सक्रिय हैं.
पार्टी के लिए काम करने के दौरान डॉ. अशोक सिद्धार्थ और आकाश के परिवार ने एक-दूसरे को काफी करीब से जान लिया है. उन दोनों की परिवारिक नजदीकी के साथ-साथ राजनीतिक नजदीकी भी काफी अहम है.