scorecardresearch
 

MCD चुनाव: AAP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजेंद्र गौतम का नाम, बीजेपी बोली- संयोग नहीं वोटबैंक वाला प्रयोग

एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से इस लिस्ट में राजेंद्र पाल गौतम को भी जगह दी गई है. बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
X
आप नेता राजेंद्र पाल गौतम
आप नेता राजेंद्र पाल गौतम

एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से इस लिस्ट में राजेंद्र पाल गौतम को भी जगह दी गई है. बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा है कि ये कोई संजोग नहीं, वोटबैंक प्रयोग है. पहले कांग्रेस नेता हिंदुओं के खिलाफ बयान देते थे. शिवराज पाटिल वैसे ही नेता हैं. अब तुष्टीकरण की रेस में पीछे ना रह जाएं इसलिए केजरीवाल ने राजेंद्र पाल को प्रमोट किया है. उन्होंने तो गोपाल इटालिया पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जिन्होंने हिंदुओं को गाली दी थी. वैसे बड़ी बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र पाल गौतम को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है लेकिन अमानतुल्लाह खान को बाहर रखा गया है. उनको लेकर भी कई तरह के विवाद पहले से चल रहे हैं.

राजेंद्र पाल गौतम को लेकर क्या विवाद?

आप की लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब सीएम भगवंत मान, राघव चड्ढा जैसे नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया है. ये सभी पार्टी के लिए लगातार प्रचार करने वाले हैं और जनता के बीच में हवा बनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम पिछले दिनों बौद्ध महासभा के आयोजन में शामिल हुए थे, जिसमें हिंदुओं के देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई. उस समय मंच पर राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे और वो भी शपथ ले रहे थे. इसे लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. विवाद बढ़ने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था. 

उस समय राजेंद्र पाल गौतम ने रोते हुए कहा था कि बाबा साहेब अबेडकर अगर पढ़ाई के रास्ते नहीं खोलते, आरक्षण की व्यवस्था नहीं करते, तो क्या मैं मंत्री या विधायक बना पाता. क्या हम जैसे लोगों को कोई जनरल सीट से चुनाव लड़ाता है? हमारे लोगों के बारे में कोई नहीं सोचता है.

 

Advertisement
Advertisement