एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी पर बीजेपी की तरफ से लगातार वीडियो हमले किए जा रहे हैं. कभी स्टिंग के जरिए भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं तो कभी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आप विधायक गुलाब सिंह यादव का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. उस वीडियो में भीड़ गुलाब सिंह की जमकर पिटाई कर रही है. उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में टिकट बेचने का काम किया है.
अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. लेकिन बीजेपी ने चुनावी मौसम में इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि सच्ची राजनीति करने वाली पार्टी के दफ्तर से सामने आई अप्रत्याशित तस्वीर. आप का भ्रष्टाचार तो ऐसा है कि उसके खुद के कार्यकर्ता भी विधायकों को नहीं छोड़ रहे हैं. एमसीडी चुनाव में भी ऐसा ही कुछ नतीजा आने वाला है. तजिंदर सिंह बग्गा ने भी तंज कसते हुए लिखा है कि पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की समर्थकों ने पिटाई कर दी.
वायरल वीडियो की बात करें तो पहले आप दफ्तर में विधायक गुलाब सिंह यादव की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक चल रही है. फिर उस बैठक में अचानक से विधायक के साथ कार्यकर्ताओं की बहस शुरू हो जाती है. इसके बाद गुस्से में आकर आप विधायक गुलाब सिंह के साथ धक्का मुक्की करने लगते हैं. विवाद को बढ़ता देख गुलाब सिंह मौके से उठकर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन विधायक उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर देते हैं. इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं बिंदू से टिकट के लिए 80 लाख रुपए मांगे गए थे. बकायदा एक स्टिंग जारी कर आप पर हमला किया गया था. लेकिन आम आदमी पार्टी ने उस वीडियो फर्जी बता दिया था.