बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, सुशील मोदी और राधा मोहन सिंह मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का एलान कभी भी हो सकता है. इससे पहले रविवार को इसी सिलसिले में सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत कई अन्य नेता दिल्ली रवाना हुए थे. इस बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामों पर मुहर लगाई जाएगी.
बिहार में बीजेपी और जदयू के गठबंधन वाली सरकार है. दोनों दलों के नेता कई बार यह कहते सुने गए हैं कि राज्य में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होगा. ऐसे में इस बैठक के बाद अब चर्चाएं और तेज हो गई हैं. बिहार में नई सरकार का गठन बीते 16 नवंबर को हुआ था. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत 14 लोगों ने शपथ ली थी. मंत्री मेवालाल के इस्तीफे के बाद यहां बिहार मंत्रिमंडल में 13 चेहरे हैं. नीतीश कुमार कई बार मीडिया के सामने इस बात को दोहरा चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार में देरी बीजेपी की तरफ से हो रही है.
बताया जा रहा था कि जेडीयू कैबिनेट में 50-50 के फार्मूले पर अड़ी है. वहीं विभागों के बंटवारे को लेकर बीजेपी भी संतुष्ट नहीं है. यही कारण है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार में देरी हो रही है. कहा यह भी जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रियों के नामों के साथ-साथ राज्यपाल कोटे से एमएलसी के नामों पर भी मुहर लगेगी.