scorecardresearch
 

Meghalaya Elections: मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, सीएम संगमा ने फाइल किया नॉमिनेशन

मेघालय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. शनिवार को सीएम कोनराड संगमा ने नॉमिनेशन फाइल किया. इसके साथ ही टीएमसी और बीजेपी को लेकर कहा कि मेघालय के लोग बाहरी लोगों को स्वीकार नहीं करते.

Advertisement
X
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (फोटो- कोनराड संगमा फेसबुक)
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (फोटो- कोनराड संगमा फेसबुक)

मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने शनिवार को पश्चिम गारो हिल्स जिले के दक्षिण तुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. संगमा सैकड़ों एनपीपी समर्थकों के साथ जिले के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 60 सदस्यीय आगामी विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी साबित होगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को बहुमत मिलेगा.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक संगमा ने कहा कि एनपीपी के पास सबसे बड़ा बहुमत होगा. हम आश्वस्त हैं और पिछले 5 वर्षों में किए गए विकास कार्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नींव रखी जा चुकी है और यह चीजों को अगले स्तर पर ले जाने का समय है. निरंतरता महत्वपूर्ण है, ताकि हम अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें.

संगमा ने कहा कि मेघालय के लोग "बाहरी लोगों" पर भरोसा नहीं करते. चाहे वह BJP हो या टीएमसी. इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी को लेकर कहा ये पार्टी दिन-ब-दिन विघटित होती जा रही है. संगमा ने रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में उनके साथ आए पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने एनपीपी के शासन में पिछले पांच वर्षों में हुए विकास को देखा है.

Advertisement

वहीं बीजेपी ने हाल ही में अपने सीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी ने सीएम कोनराड संगमा के खिलाफ अपने राज्य इकाई के उपाध्यक्ष और पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड एन मराक को मैदान में उतारा है. मारक भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष और पूर्व उग्रवादी नेता हैं.

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। मतगणना 2 मार्च को की जाएगी

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement