मेघालय में एक बार फिर एनपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बन रही है. नई पार्टी में कौन सी पार्टी को कितने मंत्रालय दिए जाएंगे, इसे लेकर मंथन तेज हो गया है. एनपीपी क्योंकि सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए ज्यादा मंत्री भी उसी की तरफ से आने वाले हैं. अभी तक औपचारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन अटकलों का दौर शुरू हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक नई सरकार में एनपीपी के खाते में 8 मंत्रालय जाने वाले हैं. यूडीपी को 2 मंत्रालय मिल सकते हैं और बीजेपी को एक मंत्रालय से संतुष्ट करना पड़ रहा है. अब नई सरकार में पार्टियों का तो ध्यान रखा ही जा रहा है, क्षेत्रीय समीकरण साधने की भी पूरी कोशिश हो रही है. बताया जा रहा है कि गारो क्षेत्र से 4 मंत्री रखे जाएंगे, खासी इलाके से 8 मंत्री होंगे. वैसे पिछली बार भी बीजेपी इसी तरह से सरकार में शामिल हुई थी.
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसके खाते में 21 सीटें गई थी. बहुमत से तो पार्टी दूर रह गई, लेकिन सीटों के मामले में बीजेपी से कोसो आगे रही. उस चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीती सिर्फ दो सीट थी. वहीं दूसरी तरफ एनपीपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बताया जाता है कि तब हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ा खेल करते हुए चुनाव के बाद एनपीपी से संपर्क साधा और बीजेपी के साथ सरकार बनाने का ऑफर दिया. उसके बाद से राज्य के सीएम कोनराड संगमा बने और बीजेपी को दो सीटों के बावजूद सरकार में आने का मौका मिल गया था. एक बार फिर वैसी ही स्थिति बनी है. बीजेपी को दो सीटे मिली हैं, लेकिन वो फिर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा रही है.
इस बार के नतीजों की बात करें तो मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनी है. एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बन उभरी है, उसके खाते में 26 सीटें गई हैं, वहीं बीजेपी 3 सीट जीतने में कामयाब रही है. कांग्रेस को पांच सीटों से संतुष्ट करना पड़ा है और अन्य को 25 सीटें मिली हैं.
वैसे मेघालय की तरह नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कल नेफियू रियो शपथ लेने जा रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा को शपथ में आने का न्योता दिया गया है.