scorecardresearch
 

तथास्तु! मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से ली विदाई तो जयराम रमेश ने किया कमेंट

मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'तथास्तु' लिखते हुए मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा के साथ अपने रिश्तों को याद किया.

Advertisement
X
जयराम रमेश और मिलिंद देवड़ा
जयराम रमेश और मिलिंद देवड़ा

एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से भारत जोड़ो न्याय शुरू कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नेताओं को पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. रविवार को ही महाराष्ट्र में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा का एक अहम पड़ाव आज खत्म हो रहा है.

Advertisement

मिलिंद का पोस्ट

मिलिंद देवड़ा ने लिखा, 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ.मैंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, साथियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.' मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई है. पार्टी सांसद और महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनके पिता के साथ अपने रिश्तों का याद किया.

कांग्रेस नेताओं की पोस्ट

वहीं जयराम रमेश ने मिलिंद देवड़ा का नाम लिए बगैर उनके पिता को याद करते हुए कहा कहा, 'मुझे मुरली देवड़ा के साथ अपना वर्षों तक रहा लंबा जुड़ाव याद आ रहा है. सभी राजनीतिक दलों में उनके करीबी दोस्त थे, लेकिन वह एक कट्टर कांग्रेसी थे, जो हर मुश्किल परिस्थिति में हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे. तथास्तु!'

Advertisement

मिलिंद देवड़ा कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी प्रतिक्रिया दी. नाना पाटोले ने कहा आज से शुरू हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बीजेपी और उसके सहयोगी दल डरे हुए हैं, इसलिए यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए ईडी,सीबीआई, आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियां हमारे कुछ साथियों को अपने साथ ले जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में टूट की आशंका जताने वाली भाजपा और उसके विभाजनकारी सहयोगी दो बार के पराजित उम्मीदवार( मिलिंद देवड़ा) को अपने साथ लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन वह सफल नहीं होंगे,यह यात्रा मुंबई में खत्म होगी और यात्रा खत्म होने के साथ ही असंवैधानिक बीजेपी, शिंदे,अजित पवार सरकार का भी अंत हो जाएगा.'

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष का पोस्ट

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने यह निर्णय लिया मिलिंद देवड़ा जी. व्यक्तिगत तौर पर और एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में,मैं आज दुखी हूं.देवड़ा परिवार का कांग्रेस परिवार के साथ एक लंबा और पुराना नाता रहा है. हम सभी आपको यह कदम न उठाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे. पार्टी नेतृत्व ने भी आपसे बात की.यह भी अफ़सोस की बात है कि आपकी घोषणा उस दिन हुई है जब पार्टी ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकाल रही है.'

Advertisement

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर मीडिया के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, 'आज के दौर में वफादारी और विचारधारा जैसी कोई चीज नहीं है. यह सब अब राजनीति है. मैं मिलिंद देवड़ा को जानता था, वह एक बड़े नेता थे और कांग्रेस के साथ उनका विशेष लगाव था.'

शिवसेना में होंगे शामिल

कहा जा रहा था कि मिलिंद देवड़ा पार्टी से नाखुश चल रहे थे. वह इस बात से भी नाराज थे कि उद्धव गुट वाली शिवसेना मुंबई दक्षिण की उस लोकसभा सीट पर दावा कर रही थी जिस पर मिलिंद देवड़ा हमेशा से चुनाव लड़ते रहे हैं. वह इस सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं.

देवड़ा आज ही एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में आज ही शामिल होंगे. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि मिलिंद कांग्रेस छोड़कर एकनाथ के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हालांकि एक दिन पहले ही उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था. उनके साथ शिवसेना में कई पार्टी कार्यकर्ता और पार्षद भी शामिल होंगे.

कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं मिलिंद

आपको बता दें कि मिलिंद देवड़ा कांग्रेस सरकार के दौरान केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 2012 से लेकर 2014 तक उन्होंने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी तथा नौवहन राज्य मंत्री के रूप में काम किया. इसके अलावा वह मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement