scorecardresearch
 

'TMC के 38 विधायक BJP के संपर्क में...', मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा दावा

फिल्मस्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि ममता बनर्जी की पार्टी TMC के 38 विधायक BJP के संपर्क में हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि बीजेपी को एंटी मुस्लिम बताना सिर्फ साजिश भर है, जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं है.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे (फाइल फोटो)
मिथुन चक्रवर्ती पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है
  • मिथुन बोले- टीचर भर्ती घोटाला 100 करोड़ नहीं 2 हजार करोड़ का है

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के ताजा बयान ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने संकेत दिया है कि पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसा राजनीतिक परिवर्तन हो सकता है. मिथुन चक्रवर्ती का दावा है कि ममता बनर्जी की TMC पार्टी के 38 विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में हैं. वहीं इनमें से 21 विधायक तो ऐसे हैं जो सीधे उनके यानी मिथुन के टच में हैं.

Advertisement

मिथुन से जब इसपर ज्यादा जानकारी मांगी गई तो वह बोले कि फिल्म से पहले म्यूजिक और फिर ट्रेलर रिलीज होता है. अभी म्यूजिक रिलीज हुआ है. अब ट्रेलर का इंतजार कीजिए.

मैं मुंबई में सो रहा था. उठा और अचानक न्यूज देखी तो बीजेपी और शिवसेना सरकार बन चुकी थी. ये क्या हुआ.  ये यहां (बंगाल) में भी हो सकता है. ये यहां नहीं हो सकता मैं नहीं मानता.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि बीजेपी को एंटी मुस्लिम बताना सिर्फ साजिश भर है, जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं है.

Mithun Chakraborty पिछले साल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये हैं. बीजेपी की एंटी मुस्लिम छवि पर जब सवाल हुआ तो मिथुन ने कहा कि हमेशा आरोप लगा है कि बीजेपी दंगा करवाती है. लेकिन मैं साफ बोलता हूं कि यह सिर्फ साजिश का हिस्सा है.

सलमान, शाहरुख और आमिर का लिया नाम

Advertisement

मिथुन आगे बोले कि बीजेपी को मुस्लिमों के खिलाफ बताया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों है? वह बोले कि भारत के तीन बड़े स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान मुस्लिम हैं. यह कैसे मुमकिन हुआ?

मिथुन ने कहा, 'बीजेपी की 18 राज्यों में सरकार है. अगर बीजेपी उनसे नफरत करती है और हिंदू उनको प्यार नहीं करते तो फिर इन तीनों स्टार्स की फिल्म इन राज्यों से कैसे बड़ा कलेक्शन करती हैं?' मिथुन ने आगे कहा कि मैं जहां हूं वहां इसलिए ही पहुंच पाया क्योंकि हिंदू, मुस्लिम, सिख सब मुझे प्यार करते हैं.

ईडी की कार्रवाई पर मिथुन ने कही ये बात

Mithun Chakraborty ने हाल में बंगाल में हुई ईडी की कार्रवाई पर भी बात की. वह बोले कि अगर कोई सबूत नहीं है तो कोई डरने की बात नहीं है. अगर किसी ने गलत किया होगा तो कोई शक्ति उसे बचा नहीं सकती.

बता दें कि ईडी ने ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है. चटर्जी को उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद पकड़ा गया था. अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये कैश मिले थे. ईडी का कहना है कि यह पैसा शिक्षक घोटाले से जुड़ा है. घोटाला पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहते हुआ था. मिथुन ने दावा किया कि टीचर भर्ती घोटाला 100 करोड़ नहीं बल्कि 2 हजार करोड़ का था.

Advertisement

मिथुन बोले कि TMC को तय करना है कि पार्थ के साथ क्या करना है. मैं क्यों कहूं कि उनको निकाला जाना चाहिए या नहीं.

मिथुन ने आगे आजतक से बातचीत में कहा कि वह अब राजनीति में ज्यादा सक्रिय हैं और बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. मिथुन बोले कि वह अब राज्यसभा नहीं जाएंगे, बल्कि बंगाल की सेवा करेंगे.

TMC ने किया पलटवार

मिथुन के राजनीतिक बयान पर TMC की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि मिथुन कुछ दिन पहले हॉस्पिटल  में भर्ती हुए थे. मुझे लगता है कि उनको मानसिक बीमारी है, शारीरिक नहीं. दिक्कत यह है कि वह राजनीति नहीं समझते.

Advertisement
Advertisement