केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में देश के लिए शहीद हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स (AR) के जवानों की संख्या के बारे में जानकारी साझा की. सरकार की ओर से बताया गया कि 5 सालों में सबसे अधिक जवान 2019 में शहीद हुए.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले पांच सालों (2016 से 2020) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 209 जवानों ने बलिदान दिया. वहीं, असम राइफल्स के 37, बीएसएफ के 78, आईटीबीपी के 16, एसएसबी के 8 और सीआईएसएफ के 7 जवानों सहित कुल 355 ने शहादत दी.
The number of Central Armed Police Forces (CAPF) and Assam Rifles who have sacrificed their lives for the nation during the last five years are as under: MoS MHA Nityanand Rai pic.twitter.com/9J4bUTW7S4
— ANI (@ANI) July 27, 2021
कई राज्यों के बीच चल रहा सीमा विवाद
वहीं, असम और मिजोरम (Assam and Mizoram) की सीमा पर हुई हिंसा की घटना के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने लोकसभा (Lok Sabha) में राज्यों के सीमा विवाद (Border Dispute) को लेकर लिखित में जानकारी दी है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि कई राज्यों में इस समय सीमा विवाद चल रहा है.
गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, असम-मिज़ोरम सहित 6 और राज्यों में सीमा विवाद चल रहा है. गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि कुछ विवादित सीमावर्ती क्षेत्रों से विरोध और हिंसा की रिपोर्ट मिली हैं.
बता दें कि सीमा से जुड़े विवाद को लेकर सोमवार को असम और मिजोरम बॉर्डर पर जमकर बवाल हुआ था. दोनों राज्यों के लोगों, पुलिस के बीच हिंसा हुई और इसमें असम पुलिस के 6 पुलिस जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.