19 जुलाई से शुरू मॉनसून सत्र में अब तक हंगामा ही देखा गया है. बीते दिनों पेगासस जासूसी कांड और 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' का मामला गरम रहा. राज्यसभा में TMC सांसद शांतनु सेन को मौजूद सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किए जाने के मसले पर भी खूब घमासान मचा था. अब विपक्ष के पास असम-मिजोरम झड़प का नया मुद्दा है, जिसे लेकर वो सरकार को घेरने की तैयारी है.
लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन में 'खेला होबे' के नारे लगाए.
Lok Sabha adjourned till 11 am tomorrow as Opposition MPs raise 'Khela hobe' slogans pic.twitter.com/rZdVOEdice
— ANI (@ANI) July 27, 2021
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोनिया गांधी और सुदीप बंदोपाध्याय के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. रमेश बिधूड़ी का कहना है कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी कॉन्सपिरेसी करके सदन को नहीं चलने दे रही हैं. मैं सदन में लोगों की बात रखना चाहता हूं. 377 के तहत मेरा नंबर आया था. शून्यकाल में मैं लोगों को मोबाइल मुहैया कराने का मुद्दा उठाना चाहता था क्योंकि आजकल ऑनलाइन क्लासेस लग रही हैं और बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं.
आरजेडी सांसद मनोझ ने कहा कि केंद्र एकालाप में लिप्त है, हमें संवाद चाहिए. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आएं और पेगासस पर चर्चा हो क्योंकि पेगासस जासूसी प्रकरण 4 कॉलम में पढ़ी जाने वाली खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी को नहीं पता किसने उपकरण खरीदे और किसने अधिकृत किया? ऐसे कई सवाल हैं. हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की अध्यक्षता में इसकी जांच हो.
लोकसभा की कार्यवाही 3.30 बजे और राज्यसभा 4 बजे तक स्थगित हुई.
नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. नौवहन विधेयक, 2021 राज्यसभा से पास हो गया है. बजट सत्र में ये बिल लोकसभा से पास हो चुका था.
दोनों सदनों में पेगासस जासूसी कांड पर हंगामे के बाद एक बार फिर कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
सदन में चल रहे हंगामे पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है कि केंद्र एकालाप में लिप्त है, हमें संवाद चाहिए. वहीं, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर सरकार राष्ट्रहित में मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकती है तो हम इसके राष्ट्रविरोधी बिलों को नहीं सुनेंगे.
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ऑल पार्टी मीटिंग की मांग रखी थी, लेकिन कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया. सरकार सारी चर्चाओं पर बहस के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार सदन को बाधित करने में लगी हुई है.
असम-मिज़ोरम सीमा संघर्ष पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार शांति स्थापित करने का पूरा प्रयास करेगी. नॉर्थ ईस्ट एमपी फोरम ने मिज़ोरम और असम के लोगों से अपील की है. खासतौर पर बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है.
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
CAA के अंतर्गत नियमों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त 6 महीने का वक्त मांगा है. लोकसभा में गृह मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि सीएए को 12-12- 2019 को अधिसूचित किया गया था,लेकिन अभी नियम तैयार नहीं हुए हैं.
राज्यसभा में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्षी दल के नेता सदन की गरिमा को बिगाड़ रहे हैं. वो प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. बिना मास्क के जो नारेबाजी हो रही है, वो कोरोना नियमों का उल्लंघन भी है. फिलहाल सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया है. लोकसभा-राज्यसभा दोनोंं सदनों में जमकर नारेबाजी हो रही है.
लोकसभा में जारी हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने सख्त टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सदन में नारेबाजी को लेकर कम्पटीशन ना करें. जनता देख रही है, जनता के अभाव के लिए कम्पटीशन की जरूरत है. इसके बाद सदन की कार्यवाही 11.45 बजे के लिए स्थगित कर दी गई.
पेगासस जासूसी का विरोध करते हुए राज्यसभा के वेल में टीएमसी सांसद पहुंचे थे. उनकी मांग थी कि गृहमंत्री इस पर जवाब दें. इस घटना पर सभापति ने कहा, “आप अपने, देश के हित को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मैं ये कभी स्वीकार नहीं करूंगा.संसद कानून बनाने और सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए है.”
असम-मिज़ोरम सीमा संघर्ष पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को इस समस्या का हल निकालने के लिए पहले से ही कहना चाहिए था कि ये अंतरराष्ट्रीय सीमा का मामला नहीं है बल्कि प्रांतीय सीमा का मामला है. अगर वो इस मामले को पहले हल करते तो ये घटना टल सकती थी.
पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा काटा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा औऱ राज्यसभा की कार्यवाही विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुई है. राज्यसभा में विपक्षी दल के सांसद वेल तक पहुंच गए. हालांकि कार्यवाही चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ना तो सदन चलने देती है, ना चर्चा होने देती है. वैक्सीनेशन को लेकर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी उसमें भी कांग्रेस शामिल नहीं हुई. पीएम ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कहा कि ये बातें 15 अगस्त के बाद जनता को बताएं.
कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi ने लोकसभा में असम-मिजोरम झड़प पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक में शामिल है. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित दूसरे केंद्रीय मंत्री भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
19 जुलाई से शुरू मॉनसून सत्र में अब तक हंगामा ही देखा गया है. बीते दिनों पेगासस जासूसी कांड और 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' का मामला गरम रहा. राज्यसभा में TMC सांसद शांतनु सेन को मौजूद सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किए जाने के मसले पर भी खूब घमासान मचा था. अब विपक्ष के पास असम-मिजोरम झड़प का नया मुद्दा है, जिसे लेकर वो सरकार को घेरने की तैयारी है.
मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज 7वां दिन है. पिछले 6 दिनों में दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामेदार रही है. आज भी ऐसे ही आसार दिख रहे हैं. पेगासस जासूसी कांड पर विपक्ष हमलावर बना हुआ है. वहीं, असम-मिजोरम झड़प एक नया मुद्दा मिल गया है. इसके अलावा किसान आंदोलन, टीएमसी सांसद का निलंबन, कोरोना जैसे मुद्दे भी गरम हैं.