scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Session: पेगासस पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, दोनों सदन कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 जुलाई 2021, 4:43 PM IST

आज मॉनसून सत्र का 8वां दिन था. पेगासस के मुद्दे पर सदन में आज भी जमकर हंगामा मचा. इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने दोनों सदनों में खूब नारेबाजी की और पर्चे उड़ाए. वहीं, सरकार विपक्ष के दस सांसदों के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. बुधवार लोकसभा में सरकार निलंबन का प्रस्ताव रख सकती है. इधर, राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड पर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे.

monsoon session live updates monsoon session live updates

हाइलाइट्स

  • आज मॉनसून सत्र की कार्यवाही का 8वां दिन था
  • दोनों सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित
  • पेगासस पर समझौता नहीं करेंगेः राहुल गांधी
  • विपक्ष के दस सांसदों के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव की तैयारी

पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के तेवर तीखे हैं, जिसके चलते अब तक संसद की कार्यवाही बाधित रही है. इस मामले में विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष ना तो सदन चलने देना चाहता है और ना ही उसे चर्चा करनी है.  

4:43 PM (3 वर्ष पहले)

ये बिल किए जाएंगे पेश

Posted by :- Tirupati Srivastava

कैबिनेट ने आज  Deposit insurance and credit Gurantee corporation (amendment) bill,2021 को मंजूरी दे दी. इस बिल को संसद के मॉनसून सत्र में रखा जाएगा. इस संशोधन से खाताधारकों और निवेशकों के पैसे की सुरक्षा मिलेगी. वहीं, Limited Liability Partnership (amendment )bill 2021 को भी मंजूरी मिल गई है, जो व्यापार में छोटी-छोटी गलतियों के गैर अपराधीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाएगा. 

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

TMC सांसद की तबीयत बिगड़ी

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा में TMC की सांसद शांता छेत्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वो बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

4:16 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा कल सुबह तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

4 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 

3:14 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा चार बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Advertisement
3:04 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

3 बजे से लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. 

3:03 PM (3 वर्ष पहले)

Juvenile justice amendment bill पास

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा से किशोर न्याय संशोधन विधेयक, 2021 (Juvenile justice amendment bill)  पास हो गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे पेश किया. इस विधेयक के पास होने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.  

2:50 PM (3 वर्ष पहले)

दस सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखेगी सरकार

Posted by :- Tirupati Srivastava

मोदी सरकार लोकसभा में पेपर फाड़ने वाले विपक्ष के दस सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखेगी. आज सुबह हंगामा करने वाले इन सांसदों के खिलाफ कार्यवाही का मूड सरकार बना चुकी है. इन्होंने सदन में पेपर फाड़कर उड़ाए थे.
 

2:24 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2.25 तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

juvenile justice बिल को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि ये बच्चों की सेफ्टी के लिए लाया गया है. लाखों बच्चों की जिंदगी का सवाल है, जो इसके तहत सुरक्षित होगी. ये एक गंभीर मसौदा है जिस पर विपक्ष को भी ध्यान देना चाहिए. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी दे रही हैं जवाब

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी juvenile justice (amendment) bill पर जवाब दे रही हैं. वहीं, विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Advertisement
2:03 PM (3 वर्ष पहले)

सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

2 बजे से फिर सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

1:28 PM (3 वर्ष पहले)

हम सदन बाधित नहीं कर रहेः राहुल गांधी

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल गांधी ने कहा कि आखिर सरकार इस मुद्दे पर क्यों चर्चा नहीं करना चाह रही है. ये आईटी मिनिस्ट्री का मामला नहीं है. हम सदन बाधित नहीं कर रहे हैं, हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, फिर क्यों वो चर्चा से भाग रही? मंत्री के बयान पर क्या चर्चा होती है. इस पर विस्तृत चर्चा की जरूरत है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. ये पहली बार नहीं हुआ है. हम इनके साथ काम कर चुके हैं. खैर ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए.  

1:26 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल बोले- पेगासस खरीदा हां या ना, सरकार जवाब दे

Posted by :- Tirupati Srivastava

विजय चौक पर विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. राहुल गांधी ने कहा कि आज हमें इसलिए आना पड़ा कि क्योंकि हमारी आवाज दबाई जा रही है. हमारा एक सवाल है कि क्या हिंदुस्तान की सरकार ने पेगासस खरीदा हां या ना, क्या सरकार ने पेगासस का इस्तेमाल किया हां, या ना. सरकार ने कहा है कि पेगासस पर चर्चा नहीं होगी. सरकार पेगासस का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया है. ये जो हथियार है ये लोकतंत्र के खिलाफ है. ये किसी की प्राइवेसी का मामला नहीं है.  

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

विजय चौक पर विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्षी दलों के नेता दोपहर 1.15 बजे विजय चौक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

1:03 PM (3 वर्ष पहले)

सदन में स्पीकर पर कागज फेंक रहे विपक्ष के नेता: अनुराग

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि संसद में आज पार्टियों ने अपने प्रश्नों को रखा, लेकिन कांग्रेस और TMC सांसदों ने सदन के स्पीकर पर कागज फेंके. संसद में मौजूदा अधिकारियों के ऊपर भी वे चढ़े. यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मसार करने की घटना है. लोकतंत्र में विरोध की मर्यादा है, मगर आज Congress और TMC के सांसदों ने सदन में सारी मर्यादों को तार-तार करने का काम किया है

Advertisement
12:52 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, लोकसभा में राहुल गांधी का संबोधन टल गया है. 

12:33 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

शशि थरूर को आईटी कमेटी से हटाने की मांग

Posted by :- Tirupati Srivastava

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शशि थरूर को आईटी कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने शशि थरूर पर मनमानी का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि जब तक थरूर नहीं हटाए जाते तब तक हम मीटिंग में नहीं जाएंगे. लोकसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

12:10 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

12 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है, लेकिन विपक्षी का हंगामा जारी है. 

Advertisement
12:01 PM (3 वर्ष पहले)

'खेला होबे' के नारे लगे

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में पेगासस कांड की जांच को लेकर 'खेला होबे' के नारे लग रहे हैं.  

11:50 AM (3 वर्ष पहले)

इन विषयों पर हो चर्चा...

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्षी पार्टियों द्वारा सदन में पेगासस मामले पर चर्चा की मांग पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष ने सदन में चर्चा के लिए तीन विषय(कोविड, किसानों का आंदोलन, बढ़ती महंगाई) तय किए थे। पहले इन तीन विषयों को पूरा होने दीजिए. 

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

जासूसी कांड पर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे: राहुल गांधी

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में भारी हंगामा हो रहा है. इधर, विपक्ष दलों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. इसको लेकर 10 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा, जिस पर राहुल गांधी का भी हस्ताक्षर होगा. बताया जा रहा है कि अभी तक विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बंटा हुआ था, लेकिन इस बैठक के बाद एक साथ पेगासस के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है. 

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

दोनों सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई है. पेगासस प्रकरण को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से नारेबाजी की जा रही है. 

Advertisement
11:02 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष की बैठक में 14 दल शामिल हुए

Posted by :- Tirupati Srivastava

INC, DMK, NCP, SS, RJD, SP, CPIM, CPI, NC, AAP, IUML, RSP, KCM, VCK

10:59 AM (3 वर्ष पहले)

PM कोर ग्रुप की बैठक शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री की कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल मौजूद हैं. इसमें संसद की रणनीति पर चर्चा हो रही है. 

10:53 AM (3 वर्ष पहले)

नए कृषि कानूनों को लेकर क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री?

Posted by :- Tirupati Srivastava

कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि ये विपक्ष और खासतौर से कांग्रेस पार्टी की अनुभवहीनता को दिखाता है. कृषि कानून दोनों सदन में बहुमत से पारित हुआ है. एक कानून पारित करने के बाद आप उसे वापस लेंगे या नहीं लेंगे, इसे आप बंदूक रख कर नहीं करा सकते. लोकतंत्र है और अगर हमने गलती की है तो जनता देख रही है. नए कृषि कानून आने के बाद भी चुनाव हुए हैं. असम में चुनाव हुए, पश्चिम बंगाल में हम 3 से 77 तक पहुंचे. पुडुचेरी में हम जीतकर आये हैं, तमिलनाडु में पहली बार हमारा खाता खुला है. ये दिखाता है कि लोगों ने माना है कि ये नए कृषि कानून अच्छे हैं और किसानों के लिए फायदेमंद हैं. (इनपुट- अशोक सिंघल)

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by :- Tirupati Srivastava

बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने दोनों सदनों में कई मुद्दों पर भविष्य की कार्यवाही के लिए बैठक की है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संसद में सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, ताकि दोनों सदनों में भविष्य की कार्रवाही की रूपरेखा तैयार की जा सके.

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं. 

Advertisement
10:26 AM (3 वर्ष पहले)

पेगासस मामले पर चर्चा हो: खड़गे

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम चाहते हैं कि सदन चले और वहां पेगासस मामले पर चर्चा हो. पेगासस मामले की जांच कई देशों में हो रही हैं तो भाजपा इसकी जांच अपने देश में क्यों नहीं कर रही है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इसकी जांच करवानी चाहिए.

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

अब तक संसद की कार्यवाही बाधित रही है

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के तेवर तीखे हैं, जिसके चलते अब तक संसद की कार्यवाही बाधित रही है. इस मामले में विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष ना तो सदन चलने देना चाहता है और ना ही उसे चर्चा करनी है.  

10:25 AM (3 वर्ष पहले)

आज मॉनसून सत्र का 8वां दिन

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज मॉनसून सत्र का 8वां दिन है. अब तक दोनों सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते ढंग से नहीं चल पाई है. आज भी हंगामे के आसार हैं. पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलवार बना हुआ है

Advertisement
Advertisement